Placeholder canvas

6,6,6,6,6,6..भारत को मिला 21 साल का नया धोनी, 354 के तूफानी स्ट्राइक से मचाई तबाही, खड़े-खड़े ठोक डाले 6 छक्के

क्रिकेट जगत के बेस्ट फिनिशर में एक माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी जब क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। कई मोके पर वो टीम की तरफ से बतौर फिनिशर बल्लेबाज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ चुके हैं।

भारत को मिला 21 साल का नया धोनी

ऐसा ही 21 साल का एक युवा बल्लेबाज ऋतिक ईश्वरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जब उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ नेल्लई रॉयल किंग्स की तरफ से खेलते हुए विजयी छक्का जड़ दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

354 के तूफानी स्ट्राइक से मचाई तबाही

इस मैच में ऋतिक ईश्वरन ने 11 गेंदों में 354 के तूफानी स्ट्राइक से 6 छक्कों की मदद से 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनके अलावा अजितेश गुरुस्वामी ने 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए थे।

बताते चले कि क्वालिफायर-2 डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स की तरफ से धुरंधर बल्लेबाज़ ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने टीम के लिए 19वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने मिलकर 19वें ओवर में कुल 33 रन लिए।

ऐसा रहा मुकाबला

गौरतलब है कि 186 रनों का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम को आखिरी 2 ओवर में 37 रनों की जरूरत थी और उस समय टीम की तरफ से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

इस दौरान गेंदबाजी करने डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से जी किशोर आए, जिसके ओवर की पहली गेंद पर ऋतिक ईश्वरन ने शानदार छक्का लगाया। इसके बाद ईश्वरन ने तीन गेंदों में 3 छक्के लगाकर हैट्रिक पूरी की। फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर ईश्वरन ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर पहुंचे अजितेश गुरुस्वामी।

ओवर में पहली गेंद का सामना कर रहे गुरुस्वामी ने शानदार छक्का जड़ा। वहीं अगली गेंद नो बॉल हुई और इस पर एक रन आया। वहीं स्ट्राइक पर दोबारा पहुंचे ऋतिक ईश्वरन ने ओवर की आखिरी और फ्री हिट गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया।

इस तरह से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी की जोड़ी ने 19वें ओवर में 33 रन बना लिए। इसके बाद आखिरी ओवर में 4 रनों की दरकार जीत के लिए थी, जिसे आसानी से ऋतिक ईश्वरन ने छक्का लगाकर खत्म किया।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव, 360 डिग्री पर बल्ले से मचा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा