Placeholder canvas

IND vs WI: पहले T20 में रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज कर सकता हैं ओपनिंग, बल्ले से मचाता है धमाल

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू होने जा रही है। यह तीनों टी20 मुकाबले 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में ही खेले जाएंगे। टीम इंडिया इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से कड़ी शिकस्त दी चुकी है। अब इंडिया T20 सीरीज में भी विंडीज का क्लीनस्वीप करना चाहेगी।

इस खिलाड़ी को मिलेगा रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज का मौका?

RITU R G

विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में एक धाकड़ खिलाड़ी को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा दिया जा सकता है। टीम प्रबंधन नया दांव खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ओपनिंग पार्टनरशिप के रूप में उतार सकती है।

ये युवा खिलाडी अपने दम पर टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में जीत दिला सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहा है।

CSK का ये खिलाड़ी करता है तूफानी बैटिंग

RITU1

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का कहना है कि केएल राहुल (Kl Rahul) टीम से बाहर हैं। ऐसे में टीम के पास विकल्प के तौर पर आजमाने के लिए ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) मौजूद हैं।

ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके के लिए खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई के लिए सबसे अधिक 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी ठोकें थे।

घरेलू टूर्नामेंट में लगाए थे लगातार चार शतक

rituraj baitingऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने बीते साल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए लगातार 4 मैचों में चार शतक ठोक डाले थे। उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन विंडीज के खिलाफ कल खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा दे सकता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 का पूरा कार्यक्रम

IND vs WI

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमी पर 16 फरवरी को पहला t20, 18 फरवरी को दूसरा T20 और 20 फरवरी को तीसरा T20 मुकाबला खेलने उतरेगी। गौर करने वाली बात यह है कि यह तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर ही खेले जाएंगे। इसके पहले खेली गई वनडे सीरीज के सभी मुकाबले गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए थे।

टीम इंडिया की T20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।