Placeholder canvas

क्रिकेट में होगी रॉबिन उथप्पा की वापसी, भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अब इस विदेशी लीग में खेलते आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अब यूएई की इंटरनेशनल लीग (IL T20) में हिस्सा लेने वाले पहले इंडियन प्लेयर बन चुके हैं।

रॉबिन उथप्पा आईपीएल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की मालिकाना हक वाली दुबई कैपिटल्स के लिए मैदान पर नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल जनवरी-फरवरी में होना है। इसके मुकाबले दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश रैना और यूसुफ पठान भी इस लीग में हिस्सा ले सकते हैं।

रॉबिन उथप्पा कह चुके हैं भारतीय क्रिकेट को अलविदा

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था। अब उन्होंने लिव क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- 16 महीने से टीम इंडिया से दूर, विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए थे खास, अब रणजी ट्राॅफी में भी बल्ला खामोश

दुबई कैपिटल्स के एक अधिकारी ने क्रिकबज से रोबिन उथप्पा की टीम में शामिल होने की खबर की पुष्टि की है। आपको बताते चलें कि किसी भी टीम के स्क्वायड में 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते थे। जिनमें 12 विदेशी खिलाड़ी, दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी और चार यूएई के लोकल क्रिकेटर होते हैं। ऐसे में अब 25 खिलाड़ी हो सकते हैं।

यह दिग्गज भी शामिल है दुबई कैपिटल्स की टीम में

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा दुबई कैपिटल्स की टीम में शामिल होने वाले 19वें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले इस टीम ने श्रीलंका के दासुन शनाका, वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान, जिंबाब्वे की सिकंदर रजा जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं।

सुरेश रैना और यूसुफ पठान के भी इस टूर्नामेंट में खेलने की है चर्चा

आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी ओं के पास नए खिलाड़ियों को अपनी स्क्वायड में शामिल करने के लिए राशि बची हुई है। नियमों में परिवर्तन के बाद इस लीग में कुछ और भारतीय खिलाड़ी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।

इस लीग में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों से फ्रेंचाइजी होने संपर्क भी किया है। हालांकि, इन खिलाड़ियों के किसी भी फ्रेंचाइजी से अभी तक जुड़ने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई देश के किसी भी एक्टिव खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति प्रदान नहीं करता है। मगर रोबिन उथप्पा की तरह यूसुफ पठान और सुरेश रैना भी आईपीएल सहित भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ऐसे में वे अब किसी भी विदेशी लीग में प्रतिभाग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :बीसीसीआई ने जारी किया श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले, देखें लिस्ट