Placeholder canvas

T20 World Cup: रोहित शर्मा का फैसला समझ से परे, खराब फाॅर्म से जूझ रहे इस बल्लेबाज को दे रहे बार-बार मौका

T20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 133 रन लगाए। भारतीय टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहें, जिन्होंने 68 रन की अहम पारी खेली

हालांकि इन सबके बीच जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा। वो के एल राहुल रहें। बतौर ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का खराब फाॅर्म आज भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी रहा और वो महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ हैं।

के एल राहुल लगातार तीन मैचों में नहीं छू पाए 10 का भी आंकड़ा (T20 World Cup)

टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप बस सिर्फ इसी से लगा सकते हैं। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में खेले गए तीनों मैचों में दहाई का भी अंक नहीं बना सके।

सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एल राहुल मात्र चार रन बना पाए। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ महज 9 रन बनाकर केएल राहुल आउट हुए। वैसे तो जिस गेंद पर राहुल को आउट दिया गया। अगर रिव्यू उनके द्वारा ले लिया जाता तो शायद उनका विकेट नहीं जाता, लेकिन के एल ऐसा नहीं कर सके और मात्र 9 रन बना कर आउट हुए। हालांकि इस दौरान भी वह फॉर्म में बिलकुल नजर नहीं आए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

रोहित शर्मा का फैसला समझ से परे

वहीं अब आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी केएल राहुल बिल्कुल भी फाॅर्म में नजर नहीं आए और महज 14 गेंद का सामना करते हुए 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में ये समझ नहीं आ रहा है कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आखिर क्यों राहुल को इतने मौके दिए जा रहें हैं। अगर किसी भी टीम का टॉप ऑर्डर विफल होता है तो उसका खामियाजा पूरे टीम को भुगतना पड़ता हैं।

ऋषभ पंत के रूप में लेफ्ट हैंडेड ओपनर का विकल्प मौजूद

ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम के पास विकल्प नहीं मौजूद है। टीम के पास ऋषभ पंत के रूप में एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज मौजूग है। जो टीम को एक तूफानी शुरुआत दे सकता हैं। साथ ही रोहित और उनकी जोड़ी लेफ्ट एंड राइट हैंड भी रहेगी। जिससे टीम को फायदा मिल सकता हैं। ऋषभ पंत एक आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते है जो किसी भी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

देखना होगा कि आखिर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ बार बार विफल हो रहें के एल राहुल को कितने और मौके देते हैं। कही बार बार राहुल को मौका देने से टीम इंडिया किसी मुसीबत में न आ जाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : Suryakumar Yadav का फिर गरजा बल्ला, 6 चौके और 3 छक्के की मदद से ठोक दिए 68 रन