Placeholder canvas

IND vs BAN :सीरीज हारने के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, बताया टीम इंडिया से कहां हुई चूक

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

इसी के साथ भारत के हाथों से सीरीज जीतने का मौका छीन लिया है। बांग्लादेश की टीम 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना चुकी है। लगातार दूसरा वनडे गंवाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले गंवाने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “यह (अंगूठे की चोट) बहुत बड़ी नहीं है। कुछ टाँके। सौभाग्य से, फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था।

जब आप कोई मैच हारते हैं तो उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं। आज हमारे गेंदबाजों का बहुत अच्छा प्रभाव नहीं था। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवर और बैक एंड से हमें काफी नुकसान हो रहा है। पिछले मैच में भी हुआ था। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 रन से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

बांग्लादेश की इन खिलाड़ियों की तारीफ किए बिना नहीं रह सके कप्तान रोहित शर्मा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “मेहदी और महमूदुल्लाह के बीच शानदार साझेदारी थी लेकिन हमें ऐसी साझेदारियों को तोड़ने के तरीके भी खोजने होंगे।

अगर आपको वे 70 रन की साझेदारी मिलती है, तो आपको टीम को गेम जीतने के लिए उन्हें 110-120 रन की साझेदारी में बदलने की जरूरत है, क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं है। बीच में हिम्मत दिखाने की जरूरत है।”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “कुछ चोट संबंधी चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है। कोशिश करने और उन पर नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि इसे समझना जरूरी है। जब वे भारत के लिए खेलने आते हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत से अधिक की जरूरत होती है। हमें उनके कार्यभार पर नजर रखने की जरूरत है क्योंकि हम देश के लिए खेलने के लिए खिलाड़ियों को आधा फिट नहीं रख सकते।”

कप्तान रोहित ने चोटिल होने के बावजूद भी खेली ताबड़तोड़ पारी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के बाद वह शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके लेकिन जब टीम संकट में थी तो उन्होंने अपनी चोट की परवाह न करते हुए टीम इंडिया के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने केवल 28 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 5 छक्के भी उड़ाए थे।

पहले वनडे में भारत को झेलनी पड़ी थी 1 विकेट से हार

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए उसके आखिरी के बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

गौरतलब है कि टीम इंडिया दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 5 रन से पराजित हो चुकी है। सीरीज के दूसरे मैच में हारने के साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज भी गंवा दी है। सीरीज का अगला मुकाबला 10 दिसंबर यानी कि शनिवार को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अगर नहीं हुआ होता ऐसा तो बांग्लाेदश के खिलाफ बड़ी आसानी से टीम इंडिया जीत जाती दूसरा वनडे मुकाबला