Placeholder canvas

6,6,6,6…रोहित शर्मा के साथी क्रिकेटर ने पाकिस्तान में बल्ले से मचाया तहलका, 222 के स्ट्राइक से ठोके रन

मौजूदा समय में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम इंडिया के साथ खेल रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में खेल रहे है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं।

इस सीरीज में जहां टीम इंडिया 2 मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के हाथ में एक जीत है। ऐसे में इस वक्त टीम इंडिया 2-1 से सीरीज से आगे चल रही है। वहीं इसी बीच रोहित शर्मा की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के एक साथी क्रिकेटर मैदान पर जमकर धमाल मचा रहा है।

222 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इस वक्त पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) लीग खेला जा रहा है। हो रहे इस लीग के एक मैच में रोहित शर्मा के टीम मुंबई इंडियंस के साथी क्रिकेटर ने जमकर धमाल मचाया है। हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वो टिम डेविड हैं।

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर के तूफ़ानी बल्लेबाजी में उड़ी गुजरात की टीम, मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से जीता पहला मुकाबला

मुंबई इंडियंस के लिए खेलेने वाले टिम डेविड ने पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में 222 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े। इस दौरान उन्होंने महज 27 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद उनके टीम को हारा का सामना करना पड़ा।

1 ओवर में ठोके लगातार 4 छक्के

मुंबई इंडियंस के लिए खेलेने वाले टिम डेविड ने इस्लामाबाद यूनाइडेट के खिलाफ एक ओवर में लगातार 4 छक्के ठोक दिए, हालांकि टिम टेविड के इस शानदार पारी के बावजूद उनकी टीम मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं टिम डेविड के बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खासकर वो वीडियो, जिसमें डेविड एक ओवर में 4 छक्के जड़े। जबकि शान मसूद ने एक चौका जड़ा। टिम डेविड ने इस मुकाबले में महज 20 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी।

ये भी पढ़ें- यूपी वारियर्स के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटी रही, फिर भी नहीं दिला सकी टीम को जीत, शतक से भी चूकी