Placeholder canvas

IND vs ENG: रोहित शर्मा के एक फैसले ने रखी जीत की नींव, इंग्लैंड को 49 रन से हराकर सीरीज पर भी भारत का कब्जा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबानों को 49 रनों से शिकस्त देकर टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 17 ओवर खेल कर 121 रन ही बना पाई।

सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम में हाल ही में खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

गेंदबाजों के दम पर जीती सीरीज

2 82मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 17 ओवरों में 121 रनों पर समेट दिया था। भारत के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

उनकी स्विंग होती गेंदों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए और भुवी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। भुवनेश्वर कुमार ने मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनको इस दमदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया।

Rohit Sharma के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव

rohit pantएजबेस्टन टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम में शानदार शुरुआत की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने हर किसी को चौंका दिया।

दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें Rohit Sharma ने 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 31 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ पहली बार भारत के लिए ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत ने 15 गेंदों पर चार चौकों और 1 छक्के की बदौलत 26 रन बनाए।

2 83

माना जा रहा है कि कप्तान Rohit Sharma द्वारा ऋषभ पंत के साथ बतौर ओपनग उतरने का फैसला जीत की नींव रखने का सबसे अहम कारण बना।

दरअसल दूसरे टी20 में शुरूआती विकेट के लिए बने 49 रन की अहम साझेदारी टीम की शानदार शुरूआत का कारण बनी, जिसके बाद ही टीम इंडिया 170 रन के स्कोर तक  पहुंच सकी। अगर ऋषभ पंत को बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ नहीं आते तो शायद मैच का रूख कुछ और हो सकता था।

भुवनेश्वर ने झटके 3 विकेट

bhuvi pom

वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जहां 3 विकेट प्राप्त किए तो वही जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या और हर्शल पटेल (Harshal Patel) को भी एक ही सफलता मिली।

बात करें अगर अंग्रेजों की बल्लेबाजी की तो मेजबानों के लिए इस मुकाबले में मोईन अली (Moeen Ali) ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वही, डेविड विली (David Willey) ने भी 33 रनों का योगदान दिया। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।

IND vs ENGदूसरी तरफ टी-20 में काफी दिनों बाद वापसी कर रहे विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 15 रन, हार्दिक पांड्या ने 12 रन बनाएं।

टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवरों बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन काम किया और उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों का योगदान दिया। उनके इस योगदान की बदौलत भारतीय टीम 170 रन के स्कोर के पार पहुंचने में सफल रही।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती लगातार चौथी टी20 सीरीज

india 2 0

भारतीय टीम ने एजबेस्टन टी20 मैच में जीत हासिल करते ही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और इसी के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम की ये इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी t20 सीरीज जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था, फिर 2018 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से मात दी थी। और अब भारतीय टीम 2-0 से सीरीज में आगे है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का कमाल, आज के मैच में बने कुल 14 रिकाॅर्ड