Placeholder canvas

IND vs AUS: 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs AUS: विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। हो चुके इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी कर लिया है।

10 विकेट से मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया महज 26 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों पर आउट हो गई। भारतीय टीम का आज कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए, जिन्होंने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की ये गलती बनी टीम इंडिया के शर्मनाक हार की वजह, ऑस्ट्रेलिया से गंवाया दूसरा वनडे

हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “यदि आप एक गेम हारते हैं, तो यह सिर्फ निराशाजनक है। हमने बल्ले से खुद को नहीं लागू नहीं किया। बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह 117 विकेट नहीं था। विकेट गंवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे। एक बार हमने शुभमन को पहले ओवर में ही आउट कर दिया तो मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए।

अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए। हमने लगातार दो विकेट गंवाए। जिससे हम बैक फुट पर आ गए। उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है। आज का दिन हमारे लिए नहीं था।

इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल

रोहित शर्मा ने आगे कहा,  “स्टार्क एक स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया और विषम गेंद को दूर ले गए।

बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए। वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करता है। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में।”

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कंगारूओं ने भारत को किया चारों खाने चित्त, वनडे इतिहास में टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार