Placeholder canvas

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार पर सांतवे आसमान पर रोहित शर्मा पर गुस्सा, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम में भारत को 21 रनों से पराजित करके तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली है।

चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम की हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा निकालते नजर आए। उन्होंने हार के बाद बड़ा बयान दिया है।

बल्लेबाजों की नाकामी के चलते हार गए मुकाबला : रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से वनडे सीरीज हारने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। तीसरे वनडे में 21 रनों से मात मिलने के बाद उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अधिक रन थे। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

साझेदारी महत्वपूर्ण है और आज हम ऐसा करने में विफल रहे। आप इस प्रकार के विकेटों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, शुरुआत के बाद, एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए। ऐसा नहीं हुआ।’

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खुलकर की तारीफ

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद मेहमान टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,‘हम जनवरी से नौ वनडे मैचों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सामूहिक विफलता है, हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं। आस्ट्रेलियाई लोगों को श्रेय। दोनों स्पिनरों ने दबाव बनाया और उनके तेज गेंदबाजों ने भी।’

गौरतलब है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा मुकाबले में 17 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़कर 30 रनों का बेहतरीन योगदान दिया था लेकिन भारतीय टीम के आखिरी के बल्लेबाजों और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की लुटिया डुबो दी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज 2-1 से हारने से पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : “मैं सीरीज से जो चाहता था..”, ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया