Placeholder canvas

“वो दो साझेदारियां गेम चेंजिंग साबित हुई..”, दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली है।

दिल्ली में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया है। ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे टेस्ट मुकाबले में मात देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है।

टीम की जीत के बाद गदगद दिखाई दिए रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को सराहा

दिल्ली स्थित फिरोज़ शाह कोटला मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हमारे लिए शानदार परिणाम। यह देखते हुए कि कल चीजें कैसी थीं, जिस तरह से हम वापस आए और अपना काम पूरा किया वह बहुत अच्छा था।

भले ही हम सिर्फ एक रन पीछे थे, मुझे लगा कि हम पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें अंत में बल्लेबाजी करनी थी। मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार थे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिले तारीफ है। और फिर हमने बल्ले से काम पूरा किया। इस तरह की पिच पर लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है। हम उनके आने और शॉट खेलने के लिए तैयार थे।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

इन खिलाड़ियों के दम पर टीम को मिली जीत

उन्होंने आगे कहा, “हमारा विचार घबराना नहीं था और बस सही क्षेत्रों में हिट करना था, गलती होने का इंतजार करना और ठीक ऐसा ही हुआ। इस तरह के मौसम में आप जो भी खेल खेलते हैं, उसमें कुछ नमी होती है। मैंने देखा कि पहले सत्र में देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है यह धीमा होता जाता है और पर्याप्त बाइट नहीं मिलती।

इसलिए हमारा ध्यान सुबह के समय कड़ा रखना था और ये लोग इन परिस्थितियों में गेंदबाजी के उस्ताद हैं। (गेम चेंजिंग मोमेंट) चार पारियों में बहुत सारे क्षण हैं, लेकिन मुझे लगा कि जडेजा और विराट और फिर अक्षर-रविचंद्रन के बीच साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है कि हमने अपने लिए जो संतुलन बनाया है, उसके कारण यह एक बड़ी मदद है।”

दिल्ली में रोहित के बल्ले से निकले हैं इतने रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर दो चौके लगाकर 32 रनों की शानदार पारी खेली।

कप्तान रोहित ने दूसरी पारी में भी भारत के लिए 20 गेंदों पर 3 चौके और दो छक्के लगाकर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे। जबकि पहली पारी में उन्हें नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया था।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 3 विकेट लिए थे जब अपनी दूसरी पारी में कुल 7 विकेट चटकाए हैं उनके अलावा मोहम्मद शमी ने भी भारतीय टीम के लिए पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए थे, जबकि आर अश्विन को भी पहली पारी में 3 विकेट मिले। भारतीय टीम ने लगातार दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के फिरकी के आगे झुकी कंगारू, दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया