skip to content

IND vs PAK: “नहीं थी जीत की उम्मीद..”PAK को हराने के बाद रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया क्रेडिट

IND vs PAK : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। मुकाबले से पहले फैंस इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद लगा रहे थे।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 159 रन लगाएं थे।

जवाब में भारतीय टीम विराट कोहली के नाबाद 82 रन और हार्दिक पांड्या के शानदार 40 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने में कामयाब रही। जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा को टीम की जीत पर भरोसा नहीं हुआ। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया इस तरह से आखिरी में जीतने में सफल होगी।

मैच जीतने के बाद Rohit Sharma बोलें – ‘मेरे पास नहीं है शब्द’

पाकिस्तान को हराकर भारत में पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला चुकता कर लिया है।

इस रोमांचक जीत के बाद Rohit Sharma ने कहा, “मैं ड्रेसिंग रूम में था। मेरे पास कोई शब्द नहीं बचा है। आपको इस तरह के खेल में कुछ इस तरह की उम्मीद करनी होगी। हम ज्यादा से ज्यादा समय तक खेल में बने रहना चाहते थे। वह महत्वपूर्ण साझेदारी हमारे लिए खेल बदलने वाला क्षण थी। पिच में कुछ था। हमने उन्हें कुछ दबाव में रखा।

कुछ स्विंग और सीम। गेंदबाजी के नजरिए से देखना अच्छा है। उसके बाद उनकी (इफ्तिखार और मसूद) अच्छी साझेदारी हुई। उन्होंने अंत तक भी अच्छी बल्लेबाजी की।”

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत

विराट कोहली के फैन हुए रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, “हमें पता था कि इसका पीछा करने के लिए हमें अपनी बेस्ट बल्लेबाजी करनी होगी। वे दो खिलाड़ी (कोहली और पांड्या) अनुभवी हैं। शांत रहना और खेल को गहराई तक ले जाना बहुत महत्वपूर्ण था। हमारे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है।

इस तरह के निशान से बाहर निकलने के लिए हमेशा महत्वपूर्ण है। हम इसे जीतने की स्थिति में नहीं थे। जिस तरह से हमने जीत हासिल की वह हमारे लिए अधिक सुखद है। विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए सलाम, वह भारत के लिए सबसे अच्छी पारी खेली है।”

महामुकाबले में Rohit Sharma रहे फ्लॉप

पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही टीम ने पहले विकेट के रूप में केएल राहुल (4) का विकेट 7 रनों के कुल योग पर गंवाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। केएल राहुल को नसीम साह ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं रोहित शर्मा हैरिस का शिकार बनकर पवेलियन लौटे।

गौरतलब है भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की है। दिनेश कार्तिक के स्टंप आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे आर अश्विन ने 1 रन लेकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाकर भारतीय फैंस को दीपावली मनाने का शानदार मौका दिया है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल