Placeholder canvas

3 कारण, रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए टीम इंडिया के T20 की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम

रोहित शर्मा:  आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अंतिम – चार के मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार कर भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था। भारत के फाइनल में न पहुंच पाने के बाद टीम की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया था और इसी क्रम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जो कि टीम के कप्तान हैं उनको भी निशाने पर लिया जा रहा है।

अधिकतर पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। तो ऐसे में हम कारणों का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार क्यों रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देना चाहिए।

1. उम्र बन रही है बाधा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में 35 साल के हो चुके हैं। ऐसे में लोग उन्हें टी20 की कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं।

क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम का नेतृत्व एक ऐसे क्रिकेटर के हाथों में हो जो युवा हो और अपने प्रदर्शन से टीम को फायदा पहुंचाए।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए आयी बुरी खबर, रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड का पहला T-20 मुकाबला, जानिए वजह

2. फिटनेस भी मानी जा रही है जिम्मेदार

भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिटनेस भी साथ नहीं दे रही है। रोहित शर्मा का कैरियर धीरे-धीरे ढलान की तरफ बढ़ रहा है। इसके कारण भी लगभग हर 3 से 4 महीने में क्रिकेट से ब्रेक लेते हैं।

दूसरी तरफ बाय इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी कप्तान हैं। जिसका दबाव साफ तौर पर उनके ऊपर नजर आता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश का नेतृत्व करना और फिर टी-20 में अपनी फ्रेंचाइजी टीम का नेतृत्व करना मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में रोहित शर्मा को नेशनल टीम की कप्तानी से मुक्त करके हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारत का नया T20 कप्तान बना देना चाहिए।

3. T20 फॉर्मेट में लगातार बल्ले से हो रहे हैं फ्लॉप

भारत के कप्तान रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। अगर उनकी पिछली 12 T20 इंटरनेशनल इनिंग्स की बात की जाए तो इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार ही 50 रनों के आंकड़े को छुआ है। हाल ही में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 6 मैच खेलकर सिर्फ 116 रन बनाए थे।

हार्दिक पांड्या को सौंप देनी चाहिए टी20 की कमान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप देनी चाहिए। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला जाना है।

ऐसे में टीम प्रबंधन को हार्दिक पांड्या को एक कप्तान के तौर पर तैयार करना चाहिए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) जो कि आईपीएल की नई नवेली टीम है उसने पहले ही सत्र में आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा