Placeholder canvas

“अगर हमने ऐसे किया होता तो रिजल्ट कुछ और होता…”, हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में जीत का खाता खोला है। भारतीय टीम सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे है।

तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम को 109 रनों पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम ने 163 रन बनाए और अब ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 76 रन बनाकर सीरीज में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में पहली जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पहली पारी में खराब बल्लेबाजी का भुगतना पड़ा खामियाजा

इंदौर टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 8 विकेट की बड़ी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, “जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं। जाहिर तौर पर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम समझते हैं कि बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी है।

एक बार जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल कर ली तो हमें बल्ले से एक और पारी खेलनी थी और हम ऐसा नहीं कर पाए। अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें कुछ और होतीं। हमने इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है, हमने अभी टेस्ट खत्म किया है और हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय है।”

हार के लिए पिच को नहीं ठहराया जा सकता है दोषी

रोहित शर्मा ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो हमें बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको बहादुर होना पड़ता है। मुझे लगा कि हमने उनके गेंदबाजों को एक विशेष स्थान पर गेंदबाजी करने की अनुमति दी, विशेष रूप से लियोन का कोई श्रेय नहीं लिया, लेकिन जब एक गेंदबाज ऐसा कर रहा है तो आपको अलग-अलग योजनाओं के साथ आना होगा।

एक अजीब खेल ऐसा हो सकता है और यह खेल उसी के बारे में था। हम चाहते हैं कि कुछ लोग खड़े हों और टीम को आगे ले जाने के लिए अपना हाथ ऊपर रखें। आप अपनी योजनाओं में विफल रहेंगे और इस खेल में यही हुआ।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ इंदौर टेस्ट

इंदौर टेस्ट में रोहित के प्रदर्शन पर एक निगाह

इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में 23 गेंदों पर तीन चौके लगाकर महज 12 रन बनाए थे। उन्हें पहली पारी में कुहेमैन ने पवेलियन भेजा था। दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें 12 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट करके डगआउट जाने को मजबूर किया था।

गौरतलब है कि सीरीज में अब तक इंदौर टेस्ट मुकाबले का परिणाम निकलने से पहले भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही थी। सीरीज में भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत के दोनों मुकाबले पैटकमिंस की अगुवाई में गंवाये हैं, जबकि तीसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में थी।

सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था जहां पर टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले का आयोजन दिल्ली में किया गया था जहां पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया था।

ये भी पढ़ें :ना चले रोहित, ना ही विराट, श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश, अब टीम इंडिया पर बना हार का खतरा