Placeholder canvas

“उसे लोग जादूगर कहते हैं…”, वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया जीत का श्रेय

भारत में आज इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से परास्त किया है। इसी के साथ मेजबान टीम ने 3-0 से सीरीज जीत ली है।

मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में भारत के लिए शानदार शतक लगाया है। उनकी शतक की खास बात यह है कि उनका वनडे शतक ग्यारह सौ दिन बाद आया है।

सीरीज जीतने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड को 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में बुरी तरह रौंदने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“मुझे लगता है कि हमने जो पिछले छह मैच खेले उनमें से ज्यादातर में हमने सही प्रदर्शन किया और 50 ओवर के मैचों में यही अहम है। सिराज और शमी के बिना हम बेंच पर लोगों को मौका देना चाहते हैं।

हम चहल और उमरान को मौका देना चाहते थे। हम देखना चाहते थे कि वे दबाव में कैसा प्रदर्शन देते हैं। मुझे पता है कि हमने बोर्ड पर रन बनाए थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी स्कोर सुरक्षित है। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, अपनी योजना पर कायम रहे और धैर्य बनाए रखा।”

शार्दुल को जादूगर बुलाते हैं साथी खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने शार्दुल के बारे में बात करते हुए कहा, “शार्दुल कुछ समय से ऐसा कर रहा है। लोग उन्हें जादूगर कहते हैं और उन्होंने आकर डिलीवरी की। वहीं जब भी मैंने कुलदीप को गेंद दी है तो उसने सफलता दिलाई है और महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं।”

इनकी तारीफों के बांधे पुल

रोहित ने आगे कहा ,”खेल के समय के साथ कलाई के स्पिनर बेहतर होते जाते हैं। शुभमन गिल का दृष्टिकोण हर खेल में काफी समान है। हर खेल को नए सिरे से शुरू करना चाहता है। एक युवा खिलाड़ी के रूप में, टीम में आना और उस तरह का रवैया रखना शानदार है।”

ऑस्ट्रेलिया से होगी कड़ी टक्कर

रोहित ने आगे कहा, “पिच आज अच्छी थी। ईमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। हम मुख्य रूप से मैदान पर सही चीजें करने के बारे में चर्चा करते हैं। ऑस्ट्रेलिया एक गुणवत्ता वाली टीम है और चीजें हमारे लिए आसान नहीं होंगी लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हम इसके (बीजीटी सीरीज) के लिए तैयार रहेंगे।”

ये भी पढ़ें :मोहम्मद शमी के बाद रोहित शर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा

मुकाबले में ठोका है दमदार शतक

रोहित शर्मा ने इंदौर में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शानदार शतक लगाया है। उन्होंने अपनी 101 रनों की पारी के दौरान 85 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम शुरुआत के 10 ओवर में 82 रन बनाने में सफल रही। युवा शुभ्मन गिल ने 33 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया।

रोहित शर्मा ने 50 रन पूरे करने के लिए 41 गेंदें खेली। यहां से उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाते हुए 83 गेंदों में सेंचुरी बना डाली। रोहित ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में अपनी सेंचुरी बनाई थी।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले न्यूजीलैंड को 12 रनों से रोमांचक मात दी थी। दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराया था।

अब टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीसरे मुकाबले में भी कीवी टीम को 90 रनों से हरा दिया है। ऐसे में कीवी टीम का सूपड़ा साफ हो गया है। भारतीय टीम 3-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रही है। वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद अब दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें : BAN vs WI: टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान