Placeholder canvas

IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस फैसले से भारत को मिली पहले टेस्ट में जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी पारी और 132 रनों से मात

IND vs AUS: भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 के विशाल अंतर से मात दे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरुआत की है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 91 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए और जीत में अहम योगदान दिया।

स्पिनर को ज्यादा से ज्यादा देना ओवर बना टीम की जीत का कारण

रोहित शर्मा का पारी की शुरुआत से ही स्पिनर पर भरोसा टीम की जीत का कारण रहा। दूसरी पारी में उन्होंने शुरुआत में ही स्पिनर को गेंद थमा दी। रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में विकेट ले उनके फैसले को सही साबित किया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, भारत को मिली पारी और 132 रन से बड़ी जीत

उसके बाद अश्विन और जडेजा लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे और ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर जाती रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ (25) ने बनाए वह अंत तक नाबाद रहे।

32.3 ओवरने से 27 ओवर स्पिनर्स ने फेंके, लिए कुल 8 विकेट

रोहित ने 32 ओवर में से 27 ओवर अपने स्पिनर्स से करवाए। स्पिन गेंदबाज ने 8 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम की मात्र 91 रन पर पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने 12 ओवर में पांच विकेट लिए वहीं रविंद्र जडेजा ने 12 ओवर में दो विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल ने मात्र 3 ओवर में एक विकेट लिया। अंत में मोहम्मद शमी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 4.30ओवर में 2 विकेट लिए।

रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने 70 रन बनाए वहीं कुल 7 विकेट लिए जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल था। वह टीम के एक्स फैक्टर साबित हुए। आपको बता दे जडेजा नी इंजरी के बाद बहुत समय बाद एनसीए ने ट्रेनिंग एंड रिकवरी के बाद जडेजा ने टीम में वापसी की थी। बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि उन्होंने जहां से छोड़ा था वहीं से अपने लय को बरकरार रखा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: शतक से चूके अक्षर पटेल, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 400 रन, ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त