Placeholder canvas

KKR vs RR: श्रेयस अय्यर ने जीता टाॅस, KKR से इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार, 2 मई को सत्र का 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। इस सत्र में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान राॅयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स में इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए हैं। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर टीम में वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को अंतिम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा शिवम मावी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए कोलकाता के प्लेइंग इलेवन में उन्हें भी मौका दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ अगर बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान राॅयल्स की टीम में डैरेल मिशेल की जगह करुण नायर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

आईपीएल 2022 में पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुकी है KKR vs RR

RR vs KKR

जानकारी के लिए आपको बता दें, 18 अप्रैल को खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से पटखनी दी थी। उस मुकाबले में टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार प्रदर्शन किया था।

ऐसे में अब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम जीत दर्ज करके प्ले ऑफ़ तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : कुलदीप यादव ने युजवेन्द्र चहल को बताया बड़े भाई जैसा, जानिए पर्पल कैप जीतने को लेकर क्या कहा