Placeholder canvas

दिनेश कार्तिक ने किया कमाल तो जोस बटलर ने रचा इतिहास, RCB vs RR मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड

आज Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच हुए एक रोमांचक मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 4 विकेट से जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गवां दिया। जिसके बाद देवदत्त पाडिकल और जोस बटलर ने पारी को संभाला। हर्षल पटेल ने पाडिकाल का विकेट और वानिंदु हसरंगा ने संजू सैमसन का विकेट ले फिर टीम की वापसी करवाई। पर उसके बाद अंत के ओवरों में सिमरन हाइटम्यार और बटलर ने काफी रन बटोरे जिसकी बदौलत टीम 169 का स्कोर खड़ा कर पाई।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और युवा अनुज रावत ने अच्छी शुरुआत दी पर उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स के पुराने खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम ने 7 रन के भीतर 4 विकेट गवां दिए। जिसमें से दो विकेट युजवेंद्र चहल और एक नवदीप सैनी के नाम रहा। जबकि विराट कोहली रन आउट हुए।

उसके बाद दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद के बीच 67 रन की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। शहबाज ने 45 रन की पारी खेली वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 44 रन बनाए। अंत में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

आज (RCB vs RR) के मैच में कुल 10 रिकॉर्ड बने, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र

1.जोस बटलर ने आज आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए।

2. जोस बटलर की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने 6 बाउंड्री लगाई ये छह के छह छक्के थे।

3. जोस बटलर ने आज टी20 में अपने 7500 रन पूरे कर लिए।

4. जोस बटलर आईपीएल 2022 में 200 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

5. देवदत्त पाडिकाल ने आज आईपीएल में अपने 25 छक्के पूरे किए।

6. वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 15 गेंद डालकर 4 बार उनका विकेट हासिल किया है।

7. शहबाज ने आज आईपीएल में अपना हाईएस्ट स्कोर (45) दर्ज किया।

8. आज के मैच की सबसे तेज गेंद प्रसिद्ध कृष्ण ने फेंकी। उन्होंने ये गेंद 143 के ऊपर की गति से फेंकी।

9. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक तीनों परियों में पहले बल्लेबाजी की जिसमें उन्हें केवल आज हर का सामना करना पड़ा।

10. इस आईपीएल में अभी तक दिनेश कार्तिक ने 200 के ऊपर की रन रेट से रन बनाए है।