Placeholder canvas

RR vs SRH: “नो-बॉल ने सबकुछ बदल दिया..”, हार के बाद संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मुकाबले में पारी के आखिरी और तक जीत हासिल करने की पोजीशन में रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को संदीप शर्मा की 1‌ ‘नो’ गेंद ने मुकाबला हरवा दिया। मुकाबला हारने के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

‘नो बॉल’ ने पलट दिया मुकाबला

मुकाबले में हार झूलने वाली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’आईपीएल आपको यही देता है इस तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं। मुझे संदीप शर्मा को अंतिम ओवर देने पर भरोसा था उसने हमें ऐसी ही स्थिति यानी कि चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जीत दिलाई थी। उसने आज फिर ऐसा किया लेकिन उस नो बॉल के कारण मुकाबले का रिजल्ट बदल गया।

हमने इस विकेट पर इस तरह का स्कोर बनाने के लिए बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला मुझे लगता है कि उन्होंने (हैदराबाद) वास्तव में समझदारी से बल्लेबाजी की। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसका क्रेडिट उन्हें जाता है।’

ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान

आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते

मुकाबले की आखिरी गेंद नो बॉल होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजू सैमसन ने कहा,’इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। संदीप जानता था कि उसे क्या करना है हो सकता है कि कुछ सेकंड के लिए उसकी मानसिकता में थोड़ा बदलाव आया हो। जब आपको लगे कि काम हो गया, हर कोई जश्न मना रहा था, तब आप कुछ और परिणाम पाते हैं। मुझे लगता है यही खेल की प्रकृति है।’

मुकाबले में ऐसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन

टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर 173 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 66 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और वह अंत तक नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें : RCB vs RR : संजू सैमसन ने जीता टाॅस, विराट कोहली ने किया इस स्टार प्लेयर को आरसीबी के प्लेइंग 11 से बाहर