Placeholder canvas

60 रन जड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के बदले तेवर, कप्तान-कोच नहीं बल्कि इस प्लेयर के बांधे तारीफों के पूल

आईपीएल (IPL 2023) के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बीती 23 मई को गुजरात टाइटंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ चेन्नई ने फाइनल का टिकट कटा लिया है।

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 44 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की अहम पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया है। ऐसे में मैच के बाद उन्होंने अहम प्रतिक्रिया दी है।

‘चेन्नई में पिछले 3-4 मुकाबले एकदम डिफरेंट रहे’

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’ चेन्नई में पिछले 3-4 मैच अलग रहे हैं। पहले कुछ मैचों का विकेट बेहतर था। अनुकूल होना पड़ा। स्ट्राइक रोटेट करने के लिए देखें, खराब गेंदों का लाभ उठाएं।

दोनों महान खिलाड़ी (कोनवे और फाफ) हैं। फाफ वह थे जो पहली गेंद से आक्रामक थे। कॉनवे के पास बेहतरीन बल्लेबाज़ी है। मैं कहूंगा कि 60 की पारी (क्या अधिक संतोषजनक था – 60 या कैच)।’

ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट

44 गेंदों पर खेली है 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मोहित शर्मा की गेंद पर मिलर को कैच देने से पहले 44 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। उनकी इस शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्कोर बोर्ड पर 170 रनों से अधिक टांगने में कामयाब रही है।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 172 रन लगाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई और उसने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 157 रन बनाए। मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है।

जबकि गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका मिलेगा। उसे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 मुकाबले में एलिमिनेटर की विजेता टीम को शिकस्त देनी होगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी