Placeholder canvas

6,6,6,6,6,6,6…संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया कहर, उड़ाए 7 गगनचुंबी छक्के, 72 रन ठोक भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

रणजी ट्रॉफी साल 2022 -23 का रण आज से शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केरल के लिए खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

इस खिलाड़ी को चयनकर्ता बार-बार नजरअंदाज करते आ रहे हैं। संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

आज यानी कि मंगलवार से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में केरल और झारखंड की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में केरल के लिए खेलते हुए संजू सैमसन 108 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए ठोक चुका तिहरा शतक, फिर भी चयनकर्ता कर रहे 5 साल से नजरअंदाज, अब टूटा सब्र का बांध

अर्धशतकीय पारी के दौरान इतनी गेंदें खेली डॉट

संजू सैमसन ने झारखंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 83 डॉट बॉल्स खेलें। उन्होंने अपनी 72 रनों की पारी के दौरान 14 रन सिंगल के तौर पर बटोरे और बाकी रन चौकों छक्कों की बदौलत बनाए हैं। केरल के लिए इस मुकाबले में रोहन प्रेम ने 79 और रोहन एस ने 50 रनों की पारियां खेली हैं।

2015 में भारत के लिए पहला मुकाबला खेलने वाले संजू सिर्फ अब तक खेल सके हैं इतने मैच

अब तक 28 साल के हो चुके संजू सैमसन को भारत के लिए पर्याप्त मुकाबले खेलने का अवसर नहीं मिला है। वे हमेशा टीम से अंदर और बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने अपने 7 साल के कैरियर में केवल 16 t20 और 11 वनडे मुकाबले खेलने हैं।

इस खिलाड़ी को भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को मिला था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टी-20 कैरेबियाई टीम के विरुद्ध खेला था।

ऋषभ पंत की लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की पुरजोर मांग उठती रहती है, मगर चयनकर्ता इस खिलाड़ी की दावेदारी पर ध्यान ही नहीं देते।

ये भी पढ़ें :“जब तक क्रिकेट खेलूंगा, भारतीय टीम के लिए ही खेलूंगा..”, आयरलैंड क्रिकेट के ऑफर पर संजू सैमसन ने दिया ये जवाब