Placeholder canvas

Shahid Afridi ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार आस्ट्रेलिया की सरजमी पर अक्टूबर-नवंबर माह में होना है। अभी से ही कई पूर्व खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप की विजेता बनने वाली टीम के बारे में भविष्यवाणी करने लगे हैं।

कुछ दिनों पहले ही कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी की थी और अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने हाल ही में बताया है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीत सकती है।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलेगी फाइनल

pakistan vs australia

पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है, लेकिन उन्होंने विजेता टीम के नाम का खुलासा नहीं किया है। उनका मानना है कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

विराट के अंदर अभी भी रनों की भूख

Virat kohli

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट कोहली के अंदर अबकी पहले जैसी रिकॉर्ड बनाने की चाहत बरकरार है। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आगे कहा विराट कोहली को फॉर्म में लौटकर टीम के लिए रन बनाने है होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट से सभी लोग काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। पिछले सत्र की T20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगी ऐसा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है। कुछ समय पूर्व रिकी पोंटिंग एक वीडियो में कहा था कि साल 2022 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की टीम ही जीतेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया क्यों आवेश खान को आखिरी ओवर में थमाई थी गेंद?