Placeholder canvas

मुंबई में ही नहीं दुबई में भी है शाहरुख का जन्नत जैसा विला, बेहद आलीशान है ये घर

New Delhi: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की असल जिंदगी भी किसी किंग और रॉयल लाइफ से कम नहीं है। अपने दम पर बॉलीवुड के बेताज बादशाह बने शाहरुख सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही पॉपुलर है। मुंबई में उनका बंगला ‘मन्नत’ हर किसी का दिल जीत लेता है।

शाहरुख के इस घर की कीमत 200 करोड़ रूपए है। मन्नत के अलावा शाहरुख के पास दुबई में भी एक शानदार और बेहद आलीशान बंगला है, जिसका नाम ‘सिग्नेचर’ है। यकीन मानिए शाहरुख का ये दुबई वाला बंगला किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

2 24

खबरों की माने तो दुबई के पाम जुमेराह में शाहरुख का ये आलीशान बंगला है। शाहरुख के इस विला की किमत 2.8 मिलियन डॉलर है। जिसे अगर रुपए में कन्वर्ट करें तो 20 करोड़ रूपए होते है। शाहरुख का ये घर 8,500 स्क्वायर फिट का है।

शाहरुख के इस घर की सबसे खास बात ये हैं कि उनका ये घर समुद्र पर बना है, जो एक आर्टीिफिशेल आईलैंड है। आपको ये जानकर बहुत ही हैरानी होगी की ये आलीशान विला शाहरुख को 2007 में दुबई के एक प्रॉपर्टी डेवलेपर ने गिफ्ट में दिया था। शाहरुख के इस शानदार घर में 6 ब्यूटीफुल बेडरूम है, स्वीमिंग पूल है, एक प्राइवेट बीच है, और इसके साथ ही दो रिमोट कंट्रोल गैराज भी है।

3 1

दुबई के इस आलीशान विला की इटीरियर डाजाइनिंग शाहरुखी की पत्नी गौर खान ने खुद की थी। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में गौरी खान ने इस बंगले के बारे में बात करते हुए कहा था क उनके दुबई वाले विला से बहार का नजारा बहुत भी खूबसूरत नजर आता है। और उन्हें अक्सर वहा जाना बहुत ही पसंद है।

1 111

वहीं शाहरुख के काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बाद साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। जिसके बाद उन्होंने अभी तक अपनी किसी आने वाली फिल्म या प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।