Placeholder canvas

शर्मनाक हार के बाद छलका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द, बताया टीम इंडिया के खिलाफ कहां हुई चूक

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से बांग्लादेश को शिकस्त दी है। वहीं हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने हार की वजह बताई है।

चट्टोग्राम में हुए पहले टेस्ट मैच में शाकिब अल हसन ने हार की वजह पहली पारी में की गई बल्लेबाजी को बताया है जहां पर बांग्लादेश की टीम मात्र 150 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। शाकिब अल हसन के अनुसार उसी कारण बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में हार मिली।

मैच प्रेजेंटेशन में शाकिब अल हसन ने बताया कि, “बल्लेबाजी के लिए वास्तव में यह पिच बेहद ही अच्छी थी। हालांकि हम पहली पारी में अपने योजना अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हालांकि हम 5 महीने बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे थे हालांकि यह कोई बहाना नहीं है।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, तो ICC वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

हमने पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अपनी गलतियों को पहचाना और अब हम दूसरे टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। पहले टेस्ट में भारत ने जिस प्रकार शानदार गेंदबाजी की। उन्हें इस जीत का श्रेय भी जाता है।”,

शाकिब अल हसन ने की जाकिर हसन तारीफ 

शाकिब अल हसन ने आगे बताया कि, “भारतीय टीम ने साझेदारी में गेंदबाजी करते हुए हम पर दबाव बनाया। वही जाकिर हसन के बारे में बात करते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि जाकिर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में चुना। पहले टेस्ट मैच में भी जाकीर हसन ने शानदार प्रदर्शन किया।”

उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के लिए और अधिक शतकीय पारी खेलेंगे। वही अब दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए हमें पूरे 5 दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। खासकर भारत जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : केएल राहुल के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से दी करारी मात