Placeholder canvas

IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शार्दुल ठाकुर चोटिल, ये स्टार ले सकता है प्लेइंग 11 में जगह

शार्दुल ठाकुर: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस सीरीज का दूसरा भारत बनाम बांग्लादेश वनडे आज यानि बुधवार को खेला जाएगा। बता दें कि यह दूसरा मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में आयोजित होगा।

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी। वही इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसे में अब उनका दूसरा वनडे खेलना मुश्किल है।

पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मेडिकल टीम नजर रखी हुई है। मौजूदा समय में टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर रिस्क नहीं लेना चाहता है। ऐसे में उन्हें दूसरे वनडे मैच से बाहर किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर अगर फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।

पहले वनडे मैच में भारत को मिली थी हार

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ पहला वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम पर 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में टीम इंडिया 50 ओवर पूरे भी नहीं खेल पाई और मात्र 186 रन पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें- 3 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, वर्ल्ड कप में रह चुका है टीम का हिस्सा, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही बाद में 10वे विकेट के लिए मेहंदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को जीत दिलाई।

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड वनडे मैच

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड वनडे मैच की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम काफी आगे है दोनों देशों के बीच कुल 36 बार वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है

जबकि बांग्लादेश केवल 6 ही मैच जीत पाई। वहीं भारतीय टीम अभी तक बांग्लादेश सरजमी पर चार बार सीरीज खेलने गई है जिसमें उन्होंने 3 बार जीत प्राप्त की।

भारत की वनडे टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत,  राहुल त्रिपाठी, विराट कोहली, रजत पाटीदार,  वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, इशान किशन, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर,  कुलदीप सेन, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की वनडे टीम स्क्वाड

यासिर अली, नजमुल हुसैन शंटो, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, महमुदुल्लाह,  हसन महमूद , एबादोत हुसैन, अनामुल हक,  नासुम अहमद, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर