Placeholder canvas

IPL 2023 की नीलामी में इस खिलाड़ी को हर हाल में लेना चाहेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स, क्रिस गेल जैसा करता है छक्कों की बरसात

क्रिस गेल को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का सबसे महान क्रिकेटर में से एक माना जाता है। एक समय था जब सभी टीमें की नज़र क्रिस गेल पर रहती थी। क्रिस गेल की खास बात उनके लंबे लंबे छक्के हुआ करते थे।

अब वेस्टइंडीज टीम के पास उनके जैसा ही ही क्रिकेटर आया है। इस क्रिकेटर ने हाल में अपनी लाजवाब पारियों से अबू धाबी लीग में अपनी टीम को खिताब जीताया। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने जबसे टीम की कप्तानी छोड़ी है वह फॉर्म में वापस आ गए है।

हाल में शानदार प्रदर्शन किया है निकोलस पूरन ने, 230 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, लखनऊ फ्रेंचाइजी की होगी नज़र

इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बिग हिटर की बहुत जरूरत पड़ी थी। लखनऊ की टीम अच्छी तो दिखी पर अगर शायद टीम में एक बिग हिटर होता तो टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकती थी।

ये भी पढ़ें- 3 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, वर्ल्ड कप में रह चुका है टीम का हिस्सा, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

इस साल लखनऊ किसी भी हाल में पूरन को अपने टीम में लाना चाहेगी। निकोलस अबू धाबी लीग में हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 10 मैच में 49 की औसत और 230 से भी ज्यादा की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए।

क्रिस गेल की तरह लगाते है लंबे लंबे छक्के, आईपीएल 2023 में साबित हो सकते है तुरुप का इक्का 

निकोलस ने हाल में संपन्न हुई इस लीग में 25 छक्के और 31 चौके लगाए। उन्होंने इस दौरान क्रिस गेल की तरह कुछ शानदार बिग हिट्स लगाए। मौजूदा फॉर्म में ये बिग हिटर अगले साल होने वाली आईपीएल में किसी भी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।

निकोलस के टी 20I आंकड़ों की बात करे तो उनके पास 72 मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 1427 रन बनाए हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 83 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 130 रहा हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में नजर नहीं आएंगे ये दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, एक तो लगातार बल्ले से मचा रहा धमाल