IPL 2022: युवराज सिंह से तुलना होने पर मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले शिवम दुबे ने दिया रिएक्शन, देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 ) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम को 23 रनों से हराकर जडेजा (Ravindra Jadeja) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को इस सत्र कि पहली जीत मिली है।

चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के हीरो रहे शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कहा कि उनका सारा ध्यान अपने बेसिक्स पर रहने दिया और उनके इस शानदार प्रदर्शन करने टीम के सीनियर खिलाड़ियों का भी अहम योगदान रहा है।

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पिता को समर्पित किया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार

Shivam Dube

चेन्नई सुपर किंग्स को सत्र की पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कहा, शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 23 रन से मिली जीत के बाद कहा, “हम पहली जीत की तलाश में थे और मुझे खुशी है कि मैं योगदान दे सका। मेरा फोकस अपने बेसिक्स पर था।

मैने सीनियर खिलाड़ियों से बात की और माही भाई ने भी मेरी काफी मदद की। उन्होंने कहा कि अपने हुनर पर भरोसा रखो।” शिवम दुबे ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया।”

युवराज सिंह से तुलना करने पर शिवम ने दी प्रतिक्रिया

मंगलवार को आरसीबी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में CSK की टीम ने RCB को 23 रनों से परास्त किया।

सत्र की पहली जीत हासिल करने वाली CSK के लिए शानदार प्रदर्शन करने शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह खब्बू बल्लेबाज होने के कारण उनसे तुलना के सवाल पर दुबे ने कहा, “युवी पा किसी भी खब्बू बल्लेबाज के लिये आदर्श हैं। बहुत से लोग कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं। हालात को देखते हुए कप्तान और कोच के कहे अनुसार मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं।”

शिवम से नहीं पड़ी अधिक बातचीत की जरूरत : उथप्पा

images 1 8

दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 88 रनों की तूफानी पारी खेलने वाली सीनियर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने मुकाबले के बाद कहा, “मैं आज हर हालत में योगदान देना चाहता था। सामने वह (दुबे) इतना अच्छा खेल रहा था कि हमें अधिक बातचीत करनी ही नहीं पड़ी । जब तीसरे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी के लिये आया, तब मैने हाथ खोलने शुरू किये और हम अच्छी साझेदारी बना सके।”

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया