Placeholder canvas

श्रीलंका में शोएब मलिक ने बल्ले से मचाया कहर, कोहली, पोलार्ड, वाॅर्नर को पीछे छोड़ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान शोएब मलिक इन दिनों श्रीलंका की सरजमीं पर लंका प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं। लंका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने जाफना किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद को दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है।

T20 लीग में इस खिलाड़ी के नाम पर है सबसे ज्यादा रन

आपको बताते चलें कि लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स और गाल ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में शोएब मलिक ने जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए 27 गेंदों पर 30 रन ठोके।

गेंदबाजी के लिए मुफीद रही पिच पर खेले गए इस मैच में शोएब मलिक के 30 रनों की बदौलत जाफना किंग्स 24 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब तक t20 क्रिकेट में कुल 11932 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

लंका प्रीमियर लीग की इस पारी के दौरान उन्होंने कैरेबियाई दिग्गज किरॉन पोलार्ड को पछाड़ दिया है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज किरोन पोलार्ड अब तक T20 क्रिकेट में कुल 11915 रन बनाये हैं। जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 14562 रन बनाने का कारनामा किया है।

भारत के पूर्व कप्तान भी बना चुके हैं 10,000 से अधिक रन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अब तक T20 क्रिकेट में कुल 11326 रन बना चुके हैं। अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तो उन्होंने कुल अब तक T20 क्रिकेट में 11080 रन बनाए हैं।

वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अपना नाम दूसरे नंबर पर कर लिया है। लंका प्रीमियर लीग के पहले मैच में उन्होंने जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए 30 रन की बेहतरीन पारी खेली।

गौरतलब है कि पिछले सीजन तक आईपीएल खेलने वाले किरोन पोलार्ड अब इंडियन प्रीमियर लीग में मैदान पर नहीं नजर आएंगे। साल 2023 के सीजन से वह मुंबई के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। पिछले कई वर्षों में यह पहला मौका होगा जब किरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर नहीं नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :किरोन पोलार्ड की जगह मुंबई इंडियंस लगा सकती है बड़ा दांव, इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी IPL 2023 के नीलामी में नजर