Placeholder canvas

41 साल के शोएब मलिक ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने शुक्रवार 3 फरवरी को अपने टी20 करियर का 500वां मुकाबला खेलकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान उन्होंने अपना 500वां टी20 मुकाबला खेला जो ढाका डोमिनेटर्स के खिलाफ था। आपको बता दें मलिक से पहले किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने यह कारनामा किया है।

ढाका डोमिनेटर बनाम रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में 41 साल के शोएब मलिक की टीम रंगपुर ने भले ही जीत दर्ज की, लेकिन शोएब अपने 500वें टी20 मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। शोएब ने मुकाबले में महज 7 रन बनाये और आउट हो गए। इस खास उपलब्धि के मोके पर जब वह मैदान पर उतरे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, वर्ल्ड कप में साबित हो सकता है टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का

शोएब मलिक का टी20 करियर

अगर हम 41 वर्षीय शोएब मलिक के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 500 मुकाबले खेले जिनमे 36.03 की औसत के साथ 12287 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा। बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में शोएब गेंदबाजी में भी असरदार रहे। उन्होंने कुल 162 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 का रहा।

शोएब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अलावा बहुत सी टी20 लीग में 26 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। शोएब मलिक के अतिरिक्त 500 या उससे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में किरोन पोलार्ड जिन्होंने 614 मैच खेले हैं टॉप पर हैं।

पोलार्ड ने अपने टी20 करियर में 11915 रन बनाये हैं और साथ ही 309 विकेट भी चटकाए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नंबर ड्वेन ब्रावो का है जिन्होंने 556 मैचों में कुल 6894 रन बनाने के साथ-साथ 614 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को हराकर भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा