Placeholder canvas

आईसीसी रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, आर अश्निन को भी फायदा, जानिए विराट कोहली का हाल

हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को उनके घर में क्लीनस्वीप कर दिया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले आर अश्विन और श्रेयस अय्यर को आईसीसी रैंकिंग में काफी ज्यादा फायदा हुआ है।

बता दे कि अब आर अश्विन आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर तो वहीं श्रेयस अय्यर 16 नंबर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान श्रेयस अय्यर 10 पायदान ऊपर आ गए हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बराबरी आर अश्विन ने कर ली है।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला श्रेयस अय्यर जैसा धाकड़ बल्लेबाज, 24 महीने से टीम से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कहर

गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आर अश्विन

बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले अश्विन एक पायदान ऊपर चढ़कर जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 42 रन बनाए थे,

जिसकी मदद से वह बल्लेबाजी रैंकिंग में भी तीन पायदान चढ़कर 84 वे स्थान पर पहुंच गए हैं वही श्रेयस अय्यर अब 16 वे रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर की सूची में आर अश्विन दूसरे नंबर पर

369 रेटिंग अंक के साथ रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर है वही अब 343 अंक के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर आ गए हैं इससे पहले रविचंद्रन अश्विन नंबर वन गेंदबाज भी रह चुके हैं वही अश्विन एक बार ऑल राउंडर रेंकिंग में भी टॉप पर रह चुके हैं।

आईसीसी रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा को हुआ नुकसान

आईसीसी की नई रैंकिंग में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को नुकसान हुआ है। दरअसल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने के बावजूद भी चेतेश्वर पुजारा तीन पायदान गिरकर 19 वे स्थान पर आ गए हैं

तो वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14 वे नंबर पर आ गए हैं।वहीं उमेश यादव 33 वें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर हैं।

वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि नुरुल हसन 93 वे, जाकिर हुसैन 70 वें और मोमिनुल हक 68 वें स्थान पर है वहीं इसके अलावा मेहदी हसन मीराज और स्पिनर तेजुल इस्लाम को भी रैंकिंग में फायदा मिला है मेहंदी हसन मीराज 29 वे तथा तेज उल इस्लाम 28 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, यहां देखें 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया की लिस्ट