Placeholder canvas

शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, छक्कों की बौछार कर ठोका तूफानी सेंचुरी, भारत के बने 214

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में शुभमन गिल (126) और राहुल त्रिपाठी (44) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 235 रन लगाएं।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 30 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम के लिए ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया। मुकाबला जीतने के लिए मेहमान टीम को 235 रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें- यूसुफ पठान ने 7वें नंबर पर 134 के स्ट्राइक से मचाया गदर, उड़ाए 2 गगनचुंबी छक्के, फिर भी टीम को मिली हार

शुभमन गिल ने लगाया ताबड़तोड़ शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।

उन्होंने अपना शतक 54 गेंदों पर पूरा किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले। इससे पहले खेले गए सीरीज के दोनों टी-20 मुकाबलों में शुभमन गिल बल्ले से फ्लॉप रहे थे। मगर अब उन्होंने शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

राहुल त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी, सूर्य ने दियाया बेहतरीन योगदान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

दूसरी तरफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 24 रन की अहम पारी खेली। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान 26 रनों की अहम पारी निकली थी जिसकी बदौलत भारत ने लखनऊ में मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया था।

मेहमान टीम के लिए इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कीवी टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया। मेहमान टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। 1 विकेट डेरिल मिचेल को मिला। कीवी टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने बगैर रन दिए 4 ओवर में 54 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: निर्णायक टी20 में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11