Placeholder canvas

IND vs NZ: शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाया कहर, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिए 350 रनों का टारगेट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 149 गेंदों पर गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 208 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 208 रन शुभमन गिल ने बनाए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट हेनरी सिप्ली और डेरिल मिचेल के खाते में दो-दो विकेट गए।

शुभमन गिल के बल्ले से निकला तूफान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के लगाकर 139 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए। आपको बता दें कि शुभमन गिल के बल्ले से ये पहला वनडे दोहरा शतक है।

आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने से पहले गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 116 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने जड़ी थी डबल सेंचुरी, अब गिल ने भी किया ये कमाल

आपको बताते चलें कि शुभ्मन गिल से पहले हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मौके का फायदा उठाते हुए 131 गेंदों पर 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब शुभ्मन गिल ने उन्हीं की राह पर चलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ही दोहरा शतक जमा दिया है।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: ओपनिंग नहीं बल्कि इस क्रम पर खेलते हुए नजर आएंगे ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया

भारत के लिए पहला वनडे दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक बनाया था। भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा अब तक वनडे क्रिकेट में कुल तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं।

हाल ही में इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब शुभ्मन गिल ने भी दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

रोहित, सूर्य और कोहली का मुकाबले में ऐसा रहा है परफारमेंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 34 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें टिकनर ने पवेलियन की राह दिखाई। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इशान किशन ने 14 गेंदों का सामना करके केवल 5 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 31 रन बनाने में कामयाब रहे। हार्दिक पांड्या 38 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 28 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें डेरिल मिचेल ने पवेलियन की राह दिखाई।

मेहमान टीम के इन गेंदबाजों ने उखाड़े टीम इंडिया के विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट डेरिल मिचेल ने लिए और हेनरी सिपली ने भी 2 विकेट हासिल किए, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, ब्लेयर टिकनर को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें : ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टाॅप पर ऑस्ट्रेलिया; भारत से इतने कदम निचले पायदान पर है पाकिस्तान