Placeholder canvas

‘मांकड़’ रन आउट होने के बाद स्मृति मंधाना की मैदान पर खिलाड़ियों से हुई जमकर बहस

टीम इंडिया (Team India) की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) विमेंस T20 लीग के एक मुकाबले के दौरान “मांकड़” आउट होकर पवेलियन लौटे।

इस दौरान उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से बहस करते हुए देखा गया। मैच के दौरान जिस अंदाज में उन्हें आउट किया गया उससे वह नाराज दिखाई। जिसके चलते वे मुकाबले में फील्डिंग कर रही टीम के खिलाड़ियों से उलझ गईं।

राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा था मुकाबला

SMIRITI MANDHANA1
सीनियर विमेंस T20 टूर्नामेंट में राजस्थान और महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान महाराष्ट्र के लिए बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 28 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एसएस शिंदे के साथ कुल 46 रनों की पार्टनरशिप भी की।

मगर विपक्षी टीम की प्लेयर केपी चौधरी ने उन्हें “मांकड़” आउट किया। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना नान स्ट्राइकर छोर पर जैसे ही क्रीज से बाहर निकली उसके तुरंत बाद गेंदबाज ने गिल्लियां बिखेर दी और ऐसे में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन लौटने के दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ जमकर बहस की।

इस लीग में महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया जिसे महाराष्ट्र की टीम ने 8 विकेट के अंतर से अपने नाम किया। दूसरी तरफ इस पूरे मुकाबले में स्मृति मंधाना का विकेट छाया रहा।

MCC ने मांकडिंग को किया वैध

mccआपको जानकारी के लिए बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने मांकडिंग को वैध घोषित कर दिया है।मेलबर्न क्रिकेट क्लब के अनुसार यदि कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज को मांकडिंग आउट करता है तो रूल्स के अनुसार ऐसा करना अब गलत नहीं होगा।

दूसरी तरफ इससे पहले मांकडिंग को 41 के तहत लाया जाता था। और उस दौरान ऐसा करना सही नहीं माना जाता था। मगर अब इसे नियम 38 में जगह दे दी गई है। जो अब एक सामान्य रन आउट का रूल है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब