Placeholder canvas

शोएब मलिक की एक छोटी गलती पड़ी टीम को भारी, फिफ्टी जड़ने के बावजूद टीम ने गंवाया जीता हुआ मुकाबला

इन दिनों जहां एक तरफ इंटरनेशनल लीग टी20, जिसका आयोजन दुबई में हुआ था, उसका समापन हो चुका है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत हो चुकी है।

इस लीग के अंतर्गत खेला गया मुकाबला बेहद ही शानदार रहा। टूर्नामेंट में एक मुकाबले में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी आमने-सामने थी जहां पर पेशावर की टीम ने कराची को 2 रनों से रोमांचक मात दी है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पेशावर जाल्मी ने अपनी पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 199 रन लगाए थे। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की टीम मुकाबले में निर्धारित ओवर में 197 रन ही बना पाई और उसे 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।

कराची ने टॉस जीतकर पेशावर को पहले बैटिंग के लिए किया था आमंत्रित

कराची और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतने वाली कराची ने बल्लेबाजी के लिए पहले पेशावर की टीम को आमंत्रित किया। पेशावर के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस जल्द पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 10 रन बनाए। इसके बाद सैम अयूब 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें :रजत पाटीदार की विस्फोटक पारी हुई बेकार, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 5 छक्के, मंयक अग्रवाल की टीम हारी

इसके बाद से पेशावर के लिए बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। बाबर आजम ने 46 गेंदों पर पेशावर के लिए 68 रन बनाए। दूसरी तरफ कैडमोर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए केवल 50 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कीवी टीम के जेम्स नीशम ने बगैर आउट हुए 16 रन बनाए। बल्लेबाजों की धाकड़ बैटिंग के कारण टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 199 रन लगाने में कामयाब रही।

रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हार गई कराची

पीएसएल में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की टीम ने अपना पहला विकेट शरजील खान के रूप में खोया। शरजील खान इस मुकाबले में खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

टीम के लिए मैथ्यू वेड ने 23 रन बनाए जबकि हैदर अली ने 12 रन बनाए। संकट की परिस्थिति में शोएब मलिक और कप्तान इमाद वसीम ने टीम को संभालने की कोशिश की। वसीम ने 47 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 80 रन बनाए।

वहीं 40 साल के बल्लेबाज शोएब मलिक ने 34 गेंदों का सामना करके 52 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा। मगर उनकी टीम मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की टीम 197 रन बना पाई और उसे 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पेशावर के लिए वहाब रियाज और जेम्स नीशम ने दो-दो विकेट चटकाए।

शोएब मलिक की एक गलती पड़ी टीम को भारी

मैच में जब कराची की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी तो उस दौरान शोएब मलिक को अपना बल्लेबाजी करने का अप्रोच थोड़ा एग्रेसिव रखना था क्योंकि टी20 जैसे छोटे फाॅर्मेट में तेजी से रन बटोरने की दरकार थी।

अगर शोएब मलिक फिफ्टी जड़ने के साथ कुछ और रन तेजी से जुटाए होते तो शायद यह मुकाबला कराची बड़ी आसानी से जीत जाता, हालांकि ऐसा नहीं हो सका और उनके आउट होने के बाद टीम जीता हुआ मुकाबला हार गई।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज