Placeholder canvas

जिम्बाब्वे के 80 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कूट डाले 3 ओवर में 51 रन, फिर रद्द हुआ मैच; जानिए वजह

ICC T20 World Cup 2022: 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे (South Africa vs Zimbabwe) के बीच बारिश से प्रभावित मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में परिणाम नहीं निकल सका। वैसे दक्षिण अफ्रीका के लिए यह कोई नई बात नहीं है जब बारिश के कारण वर्ल्ड कप में उसका मुकाबला प्रभावित हुआ है। आगे भी ऐसा हो सकता है इस बात की भी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बीते दिन दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के एक मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। वर्षा से प्रभावित इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के लिए निर्धारित किए गए 9 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 79 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 80 रनों की दरकार थी। ऐसे में अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में ताबड़तोड़ 51 रन बना लिए थे मगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा।

बारिश ने फेरा क्विंटन डी कॉक की मेहनत पर पानी

जीत की ओर तेजी से अग्रसर दक्षिण अफ्रीका की राह में एक बार फिर बारिश रोड़ा बनी और 3 ओवर में 51 रन जुटाने के बाद बारिश फिर आ गई। जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

मुकाबले के दौरान बारिश होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) में जिंबाब्वे के गेंदबाजों की तीन ओवर में ही जमकर खबर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का भी उड़ाया। जबकि कप्तान टेंबा बावुमान्ने 2 रन बनाये। ऐसे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। क्विंटन डी कॉक नहीं पारी के पहले ओवर में टेंडाई चटारा को निशाने पर लेते हुए कुल 23 रन निकाले थे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से मिली भारत को शानदार जीत के बाद जानें T20 World Cup Points Table का ताजा हाल, ये टीम टॉप पर

तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी अफ्रीका की टीम लेकिन…(ICC T20 World Cup 2022)

दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने अफ़्रीका के अरमानों पर पानी फेर दिया। जिंबाब्वे की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 9 ओवर में 80 रन का टारगेट दिया था जिसे बाद में संशोधित करके 7 ओवर में 64 रन कर दिया गया था। जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने बगैर विकेट खोए 51 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए थे मगर बारिश ने अफ्रीकी टीम को एक बार फिर जीत से महरूम कर दिया।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप में बारिश के कारण नुकसान होता आया है। डिकॉक ने इस मुकाबले में 18 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। बात करें अगर साल 1992 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले की तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को उस मुकाबले में भी बारिश से नुकसान हुआ था।

अब साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ़्रीका की टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ नुकसान उठाना पड़ा है। इस मुकाबले में जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल