Placeholder canvas

भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टेम्बा बवुमा पर दोबारा विश्वास जताया है। उन्हें सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी है।

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने मार को जेनसन को पहली बार वनडे टीम में जगह दी है। यह खिलाड़ी इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू कर सकता है।

ये खिलाड़ी रहे वापसी करने में सफल

sisanda mangala

तो वहीं, वायने पर्नेल , जुबेर हम्ज़ा और सिसांदा मगाला टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम टीम इंडिया के खिलाफ 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

सीरीज का पहला मुकाबला जहां 19 जनवरी को खेला जाएगा तो दूसरा वनडे मुकाबला 21 और तीसरा एवं अंतिम मैच 23 जनवरी को खेला जाना है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंप दी गई है। केएल राहुल की सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डीकॉक की होगी पहली वनडे सीरीज

de kock2क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टीम में विकेटकीपर की भूमिका के लिए क्विंटन डी कॉक को टीम में जगह दी है। उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में भारत के खिलाफ मिली 113 रनों की हार के बाद तुरंत टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने 30 दिसंबर साल 2021 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था।

टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद क्विंटन डी कॉक की पहली वनडे सीरीज होगी। क्विंटन डी कॉक ने यह कहते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था कि वे अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते इसलिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :

टीम : टेम्बा बवुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैन हम्जा, मार्को जेन्सन, जानेमन मलान, सिसांदा मगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर,लुंगी एनगिडी, वायने पर्नेल, एंदिले फेहलुवायो, ड्वेने प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रसी वेन डेर दुसेन और काइले वेरेयने।