Placeholder canvas

“ये मैच जल्द खत्म हो गया…”, जीत के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के बदले तेवर, इन्हें दिया जीत का पूरा क्रेडिट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 19 मार्च को खेला गया। हो चुके इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाना पड़ा। आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

जीत से गदगद नजर आए कप्तान स्टीव स्मिथ

भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, “ये मैच जल्द खत्म हो गया। सिर्फ 37 ओवर में। आप ऐसा अक्सर नहीं देखते हैं। स्टार्क ने नई गेंद से उन्हें दबाव में ला दिया। यह दिन की अच्छी शुरुआत थी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, ईशान किशन के साथ गिल-कोहली फेल, सूर्या भी आउट

मुझे नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगा। मैने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया। हम योजनाओं को अच्छी तरह से लागू कर पाए और हमारे पक्ष में सभी चीजें रही। सौभाग्य से हम ऐसा करने में सक्षम थे। यह उन दिनों में से एक था और हमारे पक्ष में सभी चीजें थी। हेड और मार्श ने शुरुआत में जिस तरह से खेला, वे चलते रहे और हम आखिरी गेम के बाद वापसी करने में सफल रहे।”

10 विकेट से मिली टीम इंडिया को हार

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया सिर्फ 26 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान पूरी टीम 117 रनों पर आउट हो गई। भारतीय टीम का आज कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए, जिन्होंने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार