Placeholder canvas

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

अब जब भारत का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट यानी कि बीसीसीआई(BCCI) द्वारा आयोजित आईपीएल(IPL2023) पूरे रोमांच पर है तो उसी दौरान बोर्ड ने जून महीने में आयोजित किए जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की स्क्वायड का ऐलान किया है।

टीम में बहुत अधिक नाम चौंकाने वाले नहीं है लेकिन रहाणे की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रहाणे के चयन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रहाणे को टीम में चुने जाने के पीछे की वजह भी बताई है गावस्कर ने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो में बातचीत करते हुए कहा,’भारतीय टीम में सिर्फ इसी बदलाव की जरूरत थी। उन्हें श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट चाहिए था। अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्क्वाड में आईपीएल फॉर्म के कारण चयनित नहीं हुए हैं।

दरअसल, वह रणजी ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा।”

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर द्वारा चुनी हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें :SRH vs DC: मंयक अग्रवाल की तूफानी पारी बेकार, अक्षर पटेल ने चटकाए 2 विकेट, डेविड वाॅर्नर की टीम जीती

टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्क्वायर इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल(WK), केएस भरत(WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आयोजन इंग्लैंड की धरती पर ‘द ओवल’ में किया जाएगा। मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाना है। फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे की भी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें :SRH vs DC: जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के बदले तेवर, अक्षर पटेल नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय