Placeholder canvas

SRH vs DC: मंयक अग्रवाल की तूफानी पारी बेकार, अक्षर पटेल ने चटकाए 2 विकेट, डेविड वाॅर्नर की टीम जीती

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 34 वें मुकाबले में डेविड वाॅर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 रनों से हराकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 144 रन लगाए थे।

जवाब में सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। दिल्ली के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 34 रन अक्षर पटेल ने बनाए थे। जबकि मनीष पांडे ने भी 34 रनों का योगदान दिया था। सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकले थे।

सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

मुकाबले में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 रन से लक्ष्य से दूर रह गई। टीम के लिए सबसे अधिक 49 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए थे। जबकि 31 रनों का योगदान हेनरिक क्लासेन ने दिया था और वाशिंगटन सुंदर 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें :हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव पर पैसों की जमकर बारिश, टिम डेविड भी मालामाल, कैमरून ग्रीन की पलटी किस्मत

दिल्ली कैपिटल्स की सधी हुई गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और उन्हें 7 रनों से हार झेलनी पड़ी। दिल्ली के लिए मुकाबले में अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टेज ने दो-दो विकेट निकाले। जबकि कुलदीप यादव और इशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

सनराइजर्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 144 रन ही बना पाई थी दिल्ली कैपिटल्स

टूर्नामेंट के 33 वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से 21 रन निकले।

मिचेल मार्श ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए। सरफराज खान 10 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे ने 34 रन बनाए। अमान हकीम खान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 34 रन बनाए। ट्रिपल ने 5 रन बनाए।

सनराइजर्स के लिए वाशिंगटन सुंदर ने की घातक गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च करके कुल 3 विकेट झटके।

भुवनेश्वर कुमार काफी किफायती साबित हुए और उनके चारों ओवर में दिल्ली के बल्लेबाज केवल 11 रन ही बटोर पाए। इस दौरान उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए। जबकि एक सफलता टी नटराजन को मिली।

ये भी पढ़ें :IPL 2023 : ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, वेंकटेश अय्यर से आगे निकला ये विदेशी खिलाड़ी, जानिए नई लिस्ट