Placeholder canvas

IND vs WI : सुनील गावस्कर ने बताया, तीसरे T20 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं ये 3 बड़े बदलाव

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और अब ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है। इस मुकाबले के लिए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कप्तान रोहित शर्मा को टीम में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है।

आखिरी मैच में इन तीन खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 

1 18

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड, मोहम्मद सिराज और आवेश खान को विंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में टीम में शामिल करने की बात कही है।

विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे ऐसे में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव तो पक्का ही होंगे। मगर देखना यह दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को शामिल करते हैं।

सिर्फ एक या दो बदलाव होने की है गुंजाइश

ऋतुराज गायकवाड

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए कहा था, “निश्चित रूप से आशा है कि वे उसे (ऋतुराज गायकवाड़) एक अवसर देंगे क्योंकि अब आप यही चाहते हैं। यदि आप मेलबर्न के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आप अधिक से अधिक खिलाड़ियों को देखने का प्रयास करना चाहते हैं।

लेकिन ध्यान रहे, यह तय करने या संकेत पाने के लिए कि उन्हें टीम में होने की जरूरत है, सिर्फ एक गेम ही काफी नहीं है, लेकिन यह सच है कि उन्हें उसी तरह की स्थिति में खेलने का मौका मिलेगा जैसे अन्य दो मैच हैं, तो यह अच्छा है। मैं अवेश खान और मोहम्मद सिराज जैसे किसी खिलाड़ी को भी प्लेइंग इलेवन में देखना चाहूंगा। लेकिन अधिकांश टीम प्रबंधन 3-4 बदलाव नहीं करते हैं, शायद 1-2 बदलाव ही होंगे।”

तीसरे टी-20 के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन

Team India

टीम : रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

ये भी पढ़ें- ICC वनडे रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार; जानिए पहले स्थान पर कौन है बल्लेबाज