Placeholder canvas

पूरी टीम हुई फेल, अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर और सनराइजर्स को दिला दिया साउथ अफ्रीका T20 लीग का खिताब

साउथ अफ्रीका T20 लीग: दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर खेली जाने वाली उसकी पहली t20 लीग के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कप के अपने ट्रॉफी जीत ली है। जोहानेसबर्ग के मैदान में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स की टीम ने विक्टोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली प्रीटोरिया कैपिटल्स की टीम 19 ओवर 3 गेंदों में 135 रन बनाकर लुढ़क गई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 16 ओवर 2 गेंदों में टारगेट हासिल कर लिया। इस दौरान उसने 6 विकेट भी खोए थे।

कप्तान की इस चाल से खिताबी जीत हासिल करने में कामयाब रही सनराइजर्स

मुकाबले में टॉस जीतने वाले सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए प्रीटोरिया कैपिटल को आमंत्रित किया। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी प्रीटोरिया को कुसल मेंडिस और फिल सॉल्ट ने आकर्षक शुरुआत दिलाई।

ये भी पढ़ें :पूरी टीम हुई फेल तो दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने अकेले मचाया बल्ले से गदर, सेमीफाइनल में हारी जोस बटलर की टीम

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 21 रन बनाए। दूसरी तरफ टीम थोड़े-थोड़े समय पर विकेट खोती रही। रिली रॉसौव ने 19 रनों का योगदान दिया। कोलिन इंग्राम केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिम्मी नीशम 19 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और पूरी टीम 135 रनों पर धराशाई हो गई। सनराइजर्स के लिए मुकाबले में रूलोफ वेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

पूरी टीम हुई फेल, अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर

दक्षिण अफ्रीका की t20 लीग के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था। लेकिन इसके बाद से सनराइजर्स की टीम ने संभलते हुए मैच जीतने की तरफ कदम बढ़ाए। टीम के लिए जॉर्डन हनमान और एडम रॉसिंगटन ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की लाजवाब साझेदारी की।

हालांकि एडम रॉसिंगटन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। 29 साल के ओपनर बल्लेबाज एडम राॅसिंगटन ने महज 30 गेंद का सामना करते हुए 190 के स्ट्राइक से 57 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी टीम के जीत के लिए अहम साबित हुई।

सनराइजर्स की तरफ से जाॅर्डन हरमान 22 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम में एडन मार्क्रम ने 26 रन बनाते हुए टीम को जीत के रास्ते पर अग्रसर किया। ऐसे में सनराइजर्स की टीम फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दूसरे टेस्ट मुकाबले से अचानक बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर