फिल्प सॉल्ट के तूफान के आगे काम ना आया फाफ डु प्लेसिस का अर्धशतक, सुपर किंग्स ने मिली करारी हार
फिल्प सॉल्ट के तूफान के आगे काम ना आया फाफ डु प्लेसिस का अर्धशतक, सुपर किंग्स ने मिली करारी हार

साउथ अफ्रीका की घरेलू लीग एसए-20 के 13वें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 6 विकेटों से मात दे दी है। जेम्स नीशम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने तीन विकेट चटकाये।

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले गये इस मैच में टॉस जीत कर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

पहली पारी में जोबर्ग सुपर किंग्स को शुरूआती झटका काफी जल्दी लगा, जब उनके सलामी बल्लेबाज आर हेंड्रिक्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलिन लौट गये। हालांकि उनके साथ ओपनर और टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

फाफ डु प्लेसिस ने 9 चौके और दो छक्कों की मदद से ये रन बनाये, लेकिन उनकी पारी टीम के किसी काम ना आ सकी। जोबर्ग सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी 15.4 ओवरों में 122 रन बना कर आउट हो गये।

ये भी पढ़ें- 7 साल से टीम इंडिया से दूर, अजीत आगरकर की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज

प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से जेम्स नीशम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवरों में महज 7 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उनके अलावा नोर्त्जे ने भी तीन विकेट लि., जबकि आदिल राशिद ने दो और प्रिटोरियस तथा बोस्क ने 1-1 विकेट चटकाया।

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 13 ओवरों में जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 13 ओवरों में ये मैच जीत लिया। फिल्प सॉल्ट ने 30 गेंद में नाबाद 52 रनों की पारी खेली, जबकि विल जैक्स ने 34, रिली रोसौव ने 11 और डैड्सवेल ने 18 रनों का योगदान दिया। इस दौरान सुपर किंग्स के नांद्रे बर्गर, गेरल कोट्जी और लेविस ने 1-1 विकेट लिया।

अपनी टीम की हार के फाफ डु प्लेसिस काफी निराश दिखे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘खराब बल्लेबाजी वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है। यह पहली बार नहीं हो रहा है, इसलिए यह निराशाजनक है।

आपके पास आक्रामक होने और एक ही समय में स्मार्ट बल्लेबाजी करने का संयोजन होना चाहिए। जब हम अच्छी तरह से बल्लेबाजी नहीं करते हैं, तो हम समूहों में बहुत सारे विकेट खो देते हैं, टी20 की मूल बातें एक विकेट खोने के बाद पुनर्निर्माण करना है।’

यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान से मिली हार पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया