7 साल से टीम इंडिया से दूर, अजीत आगरकर की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज
7 साल से टीम इंडिया से दूर, अजीत आगरकर की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज

अजीत आगरकर, इस छोटे और पतले दिखने वाले गेंदबाज ने भारतीय टीम में अपनी एंट्री से भूचाल ला दिया था। आगरकर ओडीआई में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अभी भी ये रिकॉर्ड उनके ही नाम है। उन्होंने केवल 23 मैच में 50 विकेट अपने नाम कर लिए थे।

अजीत आगरकर अच्छी स्पीड और एक्यूरेट गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। वह कुछ ही समय में भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज बन गए थे। आगरकर के नाम ओडीआई में 191 मैच में 288 विकेट हैं। वहीं 28 टेस्ट मैच में उनके नाम 58 विकेट है।

संदीप शर्मा दिलाते है आगरकर की याद, इस साल रणजी में गेंद से मचा रहे है धमाल

अब रणजी में भारत के लिए पूर्व में टी 20I में खेल चुका खिलाड़ी उनकी तरह ही गेंदबाजी करके प्रभावित कर रहा हैं। संदीप शर्मा भी अजीत आगरकर की तरह छोटे कद के गेंदबाज है। फिर भी अच्छी गति से गेंदबाजी कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा तबाही, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

अजीत आगरकर की तरह ही संदीप शर्मा एक्यूरेट गेंदबाजी करते है साथ ही गेंद को काफी अच्छा स्विंग करते हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्होंने 2015 में भारतीय टी20I टीम में जाग बनाई थी। पर उस समय वह 2 मैच में केवल 1 विकेट ले पाए।

संदीप शर्मा के आंकड़े, रणजी में प्रदर्शन के जरिए भारत टीम में फिर बना सकते है जगह

उसके बाद संदीप शर्मा को कभी टीम में जगह नहीं मिली। हाल में संदीप शर्मा ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया हैं। संदीप अभी तक इस रणजी में 3 मैच में 12 विकेट ले चुके है। जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल है।

संदीप के आंकड़ों की बात करे तो उनके नाम 50 फर्स्ट क्लास मैच में 177 विकेट है। वहीं 61 लिस्ट A मैच में वह अभी तक 98 विकेट अपने नाम कर चुके है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मौजूदा समय में संदीप शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए  एक बार फिर टीम इंडिया से कॉल अप आ सकता है।

ये भी पढ़ें- 144 के स्ट्राइक से IPL में मचा चुका धमाल, रणजी ट्रॉफी में भी ठोका 3668 रन, अब टीम इंडिया में मिली अचानक एंट्री