Placeholder canvas

“मैं पहले उसके लिये क्रिकेट खेला, फिर देश के लिये..”, टी20 में 383 छक्के ठोक चुके सुरेश रैना की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के 36 साल के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को धोनी (MS Dhoni) के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी के संन्यास लेने के ऐलान के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद उनके फैंस को काफी हैरानी हुई थी।

आपको बताते चलें कि सुरेश रैना ने यह चौंकाने वाला फैसला उस वक्त लिया था, जब उन्होंने तकरीबन 1 महीने पहले ही एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अभी भी कम से कम एक बार भारतीय जर्सी पहनना पसंद करेंगे।

साथ ही साल 2020 में खेले जाने वाले आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भी खेलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने 15 अगस्त 2020 को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे साल 2018 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्रतिभावान खिलाड़ी सुरेश रैना उस दौरान केवल 33 साल के थे और ऐसे में वे टीम में वापसी कर सकते थे। सुरेश रैना ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में वनडे मुकाबले के तौर पर खेला था। इसके बाद 2020 में उनका संन्यास लेना उनके फैंस को रास नहीं आया। लेकिन अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है।

ये भी पढ़ें : जोस बटलर ने ठोकी सेंचुरी तो जोफ्रा आर्चर ने गेंद से मचाया कहर, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दी 59 रनों से करारी मात

जानिए रैना ने कहा पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने संन्यास के कारणों का खुलासा करते हुए कहा, “हमने कई सारे मैच एक साथ खेले, मैं भाग्यशाली था कि मुझे उसके साथ भारत के लिये खेलने का मौका मिला और फिर हम चेन्नई सुपर किंग्स के लिये भी साथ ही खेले। मैं गाजियाबाद से आता हूं और धोनी रांची से। मैं अपने करियर में पहले धोनी के लिये खेला और फिर देश के लिये, तो आप समझ सकते हैं कि हमारा कनेक्शन कैसा रहा है। वह एक बहुत बढ़िया कप्तान है और उससे बढ़िया इंसान।”

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रैना ने अंतरराष्ट्रीय टीम के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ कई मुकाबले खेले हैं और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किया है।

सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2021 में खेला था और उसके बाद साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। खुद को चेन्नई द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद सुरेश रैना ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था।

टी20 क्रिकेट में ठोक चुके 383 छक्के

सुरेश रैना ने अपने टी20 क्रिकेट में कुल 414 टी20 क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 हजार से ज्यादा रन निकले। वहीं सुरेश रैना ने अपने टी20 क्रिकेट में 383 छक्के भी जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना में कौन है टीम इंडिया के लिए ज्यादा बेहतर फील्डर? पूर्व कोच ने बताया नाम