Placeholder canvas

रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना में कौन है टीम इंडिया के लिए ज्यादा बेहतर फील्डर? पूर्व कोच ने बताया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R. Sridhar) ने अपनी एक किताब में बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में आई उनकी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड – माय डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। इस किताब के अंदर भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने अपने एक्सपीरियंस को बयां किया है।

इस किताब के द्वारा उन्होंने कई ऐसी अनसुनी बातें भी बताए हैं जिनके जरिए क्रिकेट फैंस अपनी टीम के बारे में बड़ी बारीकी से जान सकते हैं। ऐसे में उन्होंने एक पूर्ण फिल्डर के बारे में बात करते हुए कहा है कि टीम इंडिया में या टीम से बाहर किन खिलाड़ियों में उन्हें एक परफेक्ट प्लेयर की छवि देखने को मिली है।

श्रीधर के अनुसार यह खिलाड़ी है परफेक्ट प्लेयर

आपको बताते चलें कि श्रीधर ने अपनी किताब में खुलासा करते हुए बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों में अगर उन्हें कोई कंप्लीट फील्डर लगता है तो वह कोई और नहीं बल्कि सुरेश रैना हैं। उनके अनुसार सुरेश रैना (Suresh Raina) स्लीप के बेहतरीन फील्डर थे।

इसके अतिरिक्त सुरेश रैना आउटफील्ड में भी बेहतरीन कैच लपकते थे और स्टंप पर डायरेक्ट हिट मारने में महारत हासिल किए हुए थे। इसके अलावा उनके अंदर ढेर सारी ऊर्जा भी थी।

साथ में इन क्रिकेटरों की भी तारीफ

श्रीधर ने अपनी किताब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky ponting) की तारीफ करते हुए दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की भी सराहना की है। श्रीधर के मुताबिक यह दोनों कंगारू प्लेयर क्षेत्ररक्षण के मामले में महारत हासिल किए हुए थे।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों ही खिलाड़ी स्लिप और 30 गज के घेरे के अंदर बेहतरीन फील्डिंग करते थे। अपनी किताब में सायमंड्स के बारे में बात करते हुए श्रीधर ने लिखा कि एंड्रयू सायमंड्स क्रिकेट खेलने के दौरान सीमा रेखा पर शानदार फील्डिंग करते थे और बड़ी ही फुर्ती के साथ दौड़ लगाते थे।

ये भी पढ़ें : एंड्रयू साइमंड्स का क्या था ‘मंकीगेट’ विवाद? जब हरभजन सिंह से मैदान पर ही भिड़ गए थे

रविंद्र जडेजा को फील्डिंग के मामले में मिलता है सम्मान

आपको बताते चलें कि श्रीधर ने रविंद्र जडेजा के बारे में अपनी पुस्तक में लिखा कि वह बहुत ही शानदार क्षेत्ररक्षक हैं। मगर कप्तान उन्हें फील्डिंग के लिए स्लिप में नहीं खड़ा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस दौरान वह भारतीय टीम के कोच थे उस समय रविंद्र जडेजा और अश्विन स्लिप में फील्डिंग करते थे।

डंकन फ्लेचर से किया था यह सवाल

श्रीधर ने भारतीय टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर से बात करते हुए सवाल पूछा था कि आखिरकार रविंद्र जडेजा को स्लिप में फील्डिंग क्यों करवाई जाती। उन्होंने साथ में ही डंकन से यह भी पूछा था कि रवींद्र जडेजा स्लिप कैचिंग का कितना अभ्यास करते थे।

श्रीधर ने टीम इंडिया के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर को समझाते हुए कहा था कि जोंटी रोड्स बेहतरीन फील्डर थे मगर क्या आप उन्हें कभी स्लिप में फील्डिंग करते देखा है क्या?

श्रीधर के मुताबिक स्लिप में फील्डिंग करना एक स्पेशल काम है जिसके लिए अलग से बहुत सारी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में श्रीधर ने अपनी किताब में रविंद्र जडेजा के मुकाबले सुरेश रैना को बेहतरीन फील्डर माना है।

ये भी पढ़ें : लंबे समय बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा, क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी वापसी?