Placeholder canvas

सूर्यकुमार यादव बल्ले से बरपाएंगे कहर, पृथ्वी शाॅ के पास सुनहरा मौका, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में दिखेगा धमाल

मुंबई और हैदराबाद की टीम रणजी मुकाबले में आज आमने सामने है। हैदराबाद ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई की टीम का नेतृत्व भारत के जाने माने टेस्ट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल है।

ऑन पेपर मुंबई की टीम मजबूत, प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव भी

फिलहाल अगर टीम पर नज़र डाली जाए तो ऑन पेपर मुंबई की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही हैं। पहले तो राष्ट्रीय टीम का भी नेतृत्व कर चुके अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान है। दूसरी ओर टीम में पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव , यशश्वी जैसवाल, सरफराज खान जैसे कुछ बड़े नाम हैं।

सूर्यकुमार यादव पर होगी सबकी नज़र, टेस्ट टीम में जगह न मिलने के बाद रणजी में खेलने का किया फैसला

पर इन सबके बीच जिन दो खिलाड़ियों पर सबकी नज़र होगी वह है आईसीसी टी 20I रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, और पूर्व में भारतीय टीम का हिस्सा पृथ्वी शॉ।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

सूर्यकुमार यादव ने इस साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 360 डिग्री खेल से धमाल मचा रखा है। उन्होंने इस साल 31 टी 20I खेलें है जिसमें उन्होंने लगभग 47 की औसत और 187 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 9 अर्धशतक भी आए हैं।

अभी तक टेस्ट स्क्वाड में जगह न बना पाने वाले यादव रणजी में बल्ले से खूब चौके छक्के बरसाना चाहेंगे। जिससे सेलेक्टर्स की नज़र इनपर पड़े और वह जल्द ही भारत की टेस्ट टीम का भी हिस्सा बने।

सूर्यकुमार चाहे वन डे हो या टी20I गजब की स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाजी करना पसंद करते है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह रेड गेंद क्रिकेट में किस तरह अपनी पारी बुनते है।

पृथ्वी शॉ के पास भी फॉर्म में आने का बेहतरीन मौका

वहीं पृथ्वी शॉ बहुत समय से फॉर्म में वापसी का इंतजार कर रहे है। हैदराबाद के खिलाफ उनके पास फॉर्म में वापिस आने का बहुत बेहतरीन मौका है।

ऐसे में वह अपना सब कुछ झोंक कर एक बड़ी और आकर्षक पारी की तलाश में होंगे। पृथ्वी टेस्ट मैच में भारत के लिए पहले ही डेब्यू कर चुके है। बस अब उन्हे दुबारा टीम में जगह बनाने की तलाश हैं।

ये भी पढ़ें- 16 महीने से टीम इंडिया से दूर, विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए थे खास, अब रणजी ट्राॅफी में भी बल्ला खामोश