Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में कौन होगा विनर?

संयुक्त अरब अमीरात यूएई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आने वाले आकाश चोपड़ा ने एक अहम बात कही है।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में कौन होगा विनर?

1 32

आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों से अधिक रन बनाने में कामयाब होंगे। साथ ही आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चौके छक्के किस टीम से लगेंगे यह भी बता दिया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों में से सबसे अधिक बाउंड्रीज अंग्रेजों की तरफ से लगेगी।

आज के सेमीफाइनल मुकाबले में आमने- सामने रहने वाली इन दोनों टीमों के ग्रुप-चरण के परफॉर्मेंस की बात करें तो इंग्लैंड अपने ग्रुप में शीर्ष पर काबिज़ थी। इंग्लैंड ने ग्रुप- चरण के अपने सभी 5 मुकाबले भी जीते हैं, जबकि ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली कीवी टीम को केवल एक मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर अंक तालिका में काबिज़ थी।

इस टीम की तरफ से होगी चौकों, छक्कों की बरसात

MORGAN TR

क्रिकेटर से कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”इंग्लैंड इस मैच में ज्यादा चौके और छक्के लगाएगी। ऐसा इसलिए नहीं है कि मैच का नतीजा चौकों और छक्कों से तय होने वाला है। आपके पास सुपर ओवर के बाद फिर से सुपर ओवर होगा, लेकिन यह मैच वहां तक ​​नहीं जा सकता है। जो टीम ज्यादा चौके और छक्के लगाती है, वह निश्चित रूप से इंग्लैंड है और इंग्लैंड के बल्लेबाज कीवियों के खिलाफ ज्यादा हिट लगाने जा रहे हैं, मुझे ऐसा लगता है।”

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी- ये टीम खेलेगी फाइनल

morgan vs kane

आकाश चोपड़ा ने अपनी बातचीत के दौरान वीडियो में आगे कहा, ”केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ मिलकर 60 से ज्यादा रन बनाएंगे। ये दोनों न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। केन बल्लेबाजी कर सकते हैं और कॉनवे बहुत अच्छा खेल रहे हैं और बहुत आगे जाएंगे।”

इन सभी भविष्यवाणियों के बाद आकाश ने सबसे जरूरी भविष्यवाणी भी की और बताया कि कौन इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाएगा। आकाश चोपड़ा ने फाइनल में पहुंचने वाली टीम के लिए इंग्लैंड का नाम लेते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचेगी।”