Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप के कॉमेंट्री पैनल में शामिल है गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री जैसे बड़े नाम, देखें पूरी लिस्ट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो चुका है। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले खेले जाने हैं ऐसे में कई दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलने की पूरी उम्मीद है।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान आपको बड़े से बड़े दिग्गज कॉमेंटेटरों की आवाज में खूबसूरत कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी। हाल ही में आईसीसी ने कॉमेंट्री पैनल में शामिल दिग्गजों के नाम का खुलासा किया है।

आईसीसी के कमेंट्री पैनल में भारत से रवि शास्त्री (Ravi Shastri), हर्षा भोगले (Harsha bhogale)और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गज शामिल हैं।

दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपनी आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

ये भी कमेंट्री पैनल में जगह बनाने में रहे कामयाब

उनके अलावा डेल स्टेन, प्रेस्टन मोमसेन और नील ओ ब्रायन जैसे पूर्व दिग्गज वर्ल्ड कप के दौरान कमेंट्री करते देखे जाएंगे। अबकी बार के वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के लिए बनाए गए समूह में 29 मेल कमेंटेटर और ईशा गुहा नताली जर्मनोस महिला कमेंटेटर के तौर पर शामिल की गईं हैं।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup : आईसीसी का बड़ा खुलासा, इस देश में खेले जाएंगे 2023 और 2025 के वर्ल्ड कप

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए कॉमेंटेटर की पूरी लिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट, अतहर अली खान, बाजिद खान, ब्रायन मुर्गट्रोयड, कार्लोस ब्रैथवेट, डेल स्टेन, डैनी मॉरिसन, डिर्क नानेस, इयोन मॉर्गन, हर्षा भोगले, इयान बिशप, इयान स्मिथ, ईसा गुहा, मार्क हॉवर्ड, मेल जोन्स, माइकल एथरटन, माइकल क्लार्क, नासिर हुसैन, नताली जर्मनोस, नियाल ओ’ब्रायन, पोम्मी मबांगवा, प्रेस्टन मोमसेन, रवि शास्त्री, रसेल अर्नोल्ड, सैमुअल बद्री, शेन वॉटसन, शॉन पोलक, साइमन डोल और सुनील गावस्कर।

आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट की शुरुआत में सबसे पहले क्वालीफाइंग राउंड के मैच खेले जाने हैं। क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका वेस्टइंडीज जैसी टीम में शामिल हैं जो सा वहां से शानदार प्रदर्शन कर के मुख्य दौर में जगह बना सकती हैं।

टूर्नामेंट (T20 वर्ल्ड कप) को तीन चरणों में किया गया है डिवाइड

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें से आठ टीमें सीधे तौर पर सुपर- 12 में जगह बना चुकी। जबकि शेष चार टीमें क्वालीफिकेशन राउंड में जीत हासिल करके मुख्य दौर में प्रवेश करेंगी। इस टूर्नामेंट को कुल 3 चरणों में बांटा गया है। पहला राउंड 1, सुपर -12 और प्ले ऑफ के मैच खेले जाने हैं।

ये भी पढ़ें- अगर इन 3 बड़ी गलतियों को सुधारने में नाकाम रहा टीम इंडिया तो बिखर सकता है विश्व विजेता बनने का सपना