Placeholder canvas

आईसीसी ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 2 भारतीयों को दी जगह, देखें लिस्ट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने T20 वर्ल्ड कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारत के 3 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे। विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम के 12वीं खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है।

इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल

आईसीसी ने साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के बाद ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ की प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें कप्तान जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, सैम कुरेन और मार्क वुड शामिल हैं।

इंग्लैंड के लिए फाइनल मुकाबले में 52 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम में जगह पाने में असफल रहे हैं।

विराट कोहली हैं इस मामले में टूर्नामेंट के टॉपर

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में 98.66 की बेहतरीन औसत के साथ 296 रन बनाए हैं। उनके नाम पर T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन भी दर्ज हैं।

विराट कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में चार अर्धशतक निकले हैं। जबकि भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी इस टूर्नामेंट में कई बड़ी पारियां खेली हैं। उनके बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 189.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से 239 रन निकले हैं।

हार्दिक पांड्या ने भी दिखाया है टूर्नामेंट में दम

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने छह मुकाबलों में इस टूर्नामेंट में आठ विकेट लेने के साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया है।

हार्दिक पांड्या ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 33 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि,हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।

एलेक्स हेल्स का टूर्नामेंट में देखने को मिला जलवा

पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का जलवा देखने को मिला। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ 47 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनके बल्ले से 147.22 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 212 रन के निकले।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

जोस बटलर ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी इंग्लैंड के लिए दीया अपना सर्वश्रेष्ठ

इंग्लैंड को अपनी अगुवाई में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब दिलाने वाले जोस बटलर ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। शुरू में कुछ संघर्ष करते नजर आए लेकिन आखिर में उन्होंने अच्छे से फिनिश किया। उन्होंने सुपर 12 चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ और सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ कमाल की पारियां खेली थी।

जोस बटलर के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी और भारत के खिलाफ 49 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की भारी निकली थी। बटलर ने इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 225 रन बनाए हैं।

सिकंदर रजा ने विश्व कप में छोड़ी अपनी छाप

जिंबाब्वे के जाने-माने ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें आईसीसी की टीम में जगह मिली है।

जिंबाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 147.97 के स्ट्राइक रेट से कुल 219 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किए थे।

आईसीसी की T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट :

ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), शादाब खान (पाकिस्तान),सैम कुरेन (इंग्लैंड), मार्क वुड(इंग्लैंड), एलेक्स हेल्स(इंग्लैंड), जोस बटलर(इंग्लैंड), एनरिक नॉर्ट्ज (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (भारत), सूर्यकुमार यादव (भारत), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), सिकंदर रजा (जिंबाब्वे) और भारत के हार्दिक पांड्या (12वें खिलाड़ी)।

ये भी पढ़ें- CSK में हुई रवींद्र जडेजा की वापसी, अब सुरैश रैना भी धोनी की टीम में नई भूमिका में आ सकते नजर