Placeholder canvas

T20 World Cup: सेमीफाइनल में किससे भिडे़गी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड के बाद अंतिम-4 में इंग्लैंड ने बनाई जगह

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 का फैसला हो गया है। आज खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका की टीम को 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अब इंग्लैंड की टीम अंतिम 4 में जगह बना ली है।

वहीं मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के अलावा जिस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनायी है। वो इंग्लैंड की टीम है। फिलहाल अब गुप-1 की स्थिती पूरी तरह साफ हो चुकी है।

किससे होगा टीम इंडिया की भिड़ंत?

टीम इंडिया की भिड़ंत रविवार को जिम्बाब्वे से होना है। मौजूदा समय में टीम इंडिया 4 मैच में 6 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम 4 मैच खेलकर 5 पॉइंट हासिल की हैं।

मौजूदा समय में टीमों का स्तर देखें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की लग रही है। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के टीम ग्रुप-2 में पहले स्थान पर तो वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम काबिज हो जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की नंबर एक टीम की भिड़ंत ग्रुप-2 के नंबर दो टीम से होगी। इसके अलावा ग्रुप-2 की नंबर एक टीम का मुकाबला ग्रुप-1 से होगा। ऐसे में मौजूदा स्थिती को देखते हुए यह समझ आ रहा है कि टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम का मुकाबला ग्रुप 1 के न्यूजीलैंड की टीम से हो सकता है। बताते चले कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

श्रीलंका को इंग्लैंड ने दी मात

आज शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। इस टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 141 रन बनाए। इसके जवाब में आयी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की।

हालांकि ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझने लगे। लेकिन अंत में बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाल कर रखा और टीम को अंतिम ओवर में शानदार जीत दिला दी। बेन स्टोक्स को 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें- क्या दिनेश कार्तिक को दिया गया गलत आउट? ट्वीटर पर फैंस की आयी जोरदार प्रतिक्रिया, जानिए पूरा मामला