skip to content

T20 World Cup 2022 में सुपर-12 की सभी टीमें हुईं तय, टीम इंडिया के ग्रुप में इन 2 टीमों की हुई एंट्री

T20 World Cup 2022: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले पूरे हो चुके। ऐसे में अब 22 अक्टूबर से सुपर 12 चरण के मुकाबले खेले जाने हैं। इस चरण में सीधे तौर पर 8 टीमों को इंट्री मिली थी जबकि चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड खेलकर इसमें पहुंच चुकी है।

टीम इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को सीधे तौर पर को सुपर 12 में जगह मिली थी, जबकि दो ग्रुप बनाकर 8 टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले गए। जिनमें से ऑनलाइन श्रीलंका जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीमें सुपर- 12 में पहुंचने में कामयाब रही हैं।

इंडिया के समूह में इन दो टीमों की हुई एंट्री (T20 World Cup 2022)

T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया के ग्रुप में जिंबाब्वे और नीदरलैंड की एंट्री हुई है। जिंबाब्वे ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में स्कॉटलैंड को पराजित किया था।

ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम ने ग्रुप बी में टॉप किया था और उसके ग्रुप से सुपर -12 में पहुंचने वाली दूसरी टीम आयरलैंड है। आयरलैंड की टीम सुपर 12 के ग्रुप में है। उसके अलावा ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें है।

क्वालीफाई करके सुपर -12 चरण में पहुंची इन टीमों से कब भिड़ेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीमें हैं। भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

फिर टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। 30 अक्टूबर को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। जबकि 2 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश पर होना है। टीम इंडिया का आखिरी सुपर-12 चरण का मैच 6 नवंबर को जिंबाब्वे से होना है।

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, T20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत-PAK नहीं बल्कि इन दो टीमों के बीच होगा

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी सुपर -12 की शुरुआत

T20 World Cup 2022 में सुपर 12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आज यानी कि 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ में खेला जाना है।

सुपर 12 के ग्रुप 2 का पहला मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि भारत और जिंबाब्वे के बीच खेला जाने वाला मैच टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मुकाबला होगा।

T20 वर्ल्ड कप के 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने की कोशिश में रहेगी। जबकि गत विजेता आस्ट्रेलिया अपने खिताब की रक्षा के लिए टूर्नामेंट में उतरेगी।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम